MG Comet EV की कीमतों में हुआ इजाफा, अब खरीदने पर इतने रूपये देने पड़ेंगे ज्यादा
HR Breaking News : (MG Comet EV Prices) इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ रही मांग को देख कंपनियां भी हर रोज नई-नई कारें मार्केट में पेश करती जा रही है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cheapest electric car) एमजी कॉमेट ईवी है। एमजी की यह कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन अब इस कार को खरीदना थोड़ा महंगा हो गया है। बीते 7 महीने में कंपनी द्वारा तीन बार इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। अब फिर इस गाड़ी की कीमतों में हुए इजाफे से ग्राहकों को काफी तगड़ा झटका लगा है।
कंपनी ने अब कॉमेट की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया है। इतना ही नहीं किराए पर बैटरी सर्विस (BaaS) मॉडल के लिए भी अब किराया 2.90 से बढ़ाकर 3.10 रुपये/किमी कर दिया है। जबकि लॉन्च के समय यह 2.50 रुपये/किमी था। MG ने Comet EV की कीमत में सबसे पहले इजाफा इस साल फरवरी और फिर मई महीने में किया था। चलिए खबर में जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में…
एक बार चार्ज करने पर देती है इतनी रेंज
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV Features) एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 17.4kWh का बैटरी पैक लगा है जो फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 7 घंटे का समय लगता है।
डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी कार है। अगर आप रोजाना ऑफिस कार से जाते हैं तो आपको कॉमेट को खरीदना चाहिए। इस कार की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर है। पेट्रोल कार की तुलना में यह काफी किफायती है।
एमजी कॉमेट ईवी की नई कीमत और फीचर्स
एमजी कॉमेट ईवी में तीन वेरिएंट मिलते हैं, इसके एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 7.50 लाख रुपये है और इस पर 14,300 रुपये बढ़ गये हैं। इसके अलावा कार के एक्साइट और एक्सक्लूसिव पर 15,000 रुपये बढ़ गये हैं। एक्साइट ट्रिम की कीमत 8.57 लाख और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 9.56 लाख रुपये है।
इन सब के अलावा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की (MG Comet EV New Price) कीमत में 13,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके BaaS मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बार-बार कीमत में इजाफा होने से ग्राहकों की जेब पर इसका असर पड़ता है।
