home page

sabse mahangi bike : ये हैं भारत में बिकने वाली 3 सबसे महंगी बाइक, चेक करें कीमत

most expensive bikes : वैसे तो देशभर में कई बाइक कंपनिया है जो हर रोज नई-नई बाइकों को लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन बाइकों के बारे में जो बिक्री और कीमत के मामलें में काफी उपर है। आइए खबर में जानते है इनके बारे में पूरी जानकारी।
 | 
sabse mahangi bike : ये हैं भारत में बिकने वाली 3 सबसे महंगी बाइक, चेक करें कीमत

HR Breaking News, Digital Desk - क्या आप लोग जानते हैं कि भारतीय बाजार में कुछ ऐसी बाइक्स भी बिकती हैं जिनकी कीमत 43 लाख से 80 लाख रुपये तक है? चौंक गए न, लेकिन ये सच है. हम आज आपको तीन सबसे महंगी बाइक्स (three most expensive bikes) के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि कोई भी Audi Q3 और BMW X1 जैसी कार.


Ducati Panigale V4 R Features: इस बाइक में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, इसके अलावा ABS EVO, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.


Ducati Panigale V4 R Price: भारतीय बाजार में डुकाटी की इस लग्जरी बाइक की कीमत 69 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.


Honda Gold Wing Price: भारतीय बाजार में होंडा की इस लग्जरी बाइक की कीमत 43 लाख 41 हजार 42 रुपये (ऑन-रोड कीमत, हरियाणा गुरुग्राम) है.


Honda Gold Wing Features: होंडा की इस लग्जरी बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 230 kmph है. 


Kawasaki Ninja H2R Features: इस बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जीपीएस, दो डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की टॉप स्पीड 320 kmph है.


Kawasaki Ninja H2R Price: कावासाकी इंडिया की इस लग्जरी बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 79 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

News Hub