home page

Harley-Davidson 338R : Royal Enfield से पंगा लेने आ रही है ये शानदार बाइक, जल्दी देखें

Harley-Davidson 338R :हार्ली-डेविडसन (Harley-Davidson) ने सस्ती मोटरसाइकिलें तैयार करने के लिए चीन की वाहन निर्माता किआनजिंग से हाथ मिलाया है. अब एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें संभावित रूप से इन दोनों कंपनियों द्वारा तैयार की गई ये मोटरसाइकिल साफ-साफ दिखाई दे रही है।
 | 
Harley-Davidson 338R : Royal Enfield से पंगा लेने आ रही है ये शानदार बाइक, जल्दी देखें
Royal Enfield का जोरदार मुकाबला
Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक
उत्पादन के लिए तैयार दिख रही Harley

HR Breaking News : नई दिल्लीः हार्ली-डेविडसन ने भारत में व्यापार बंद कर दिया है और देश में मौजूदगी बरकरार रखने के लिए कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प से हाथ मिलाया है।
 देश में कंपनी अब महंगी मोटरसाइकिल के बदले एंट्री-लेवल बाइक्स पर काम कर रही है।

कुछ साल पहले हार्ली (Harley-Davidson) ने चीन की वाहन निर्माता किआनजिंग से साझेदारी की है जिसमें मिड-लेवल प्लेटफॉर्म और इंजन बनाने पर करार हुआ है।
 बता दें कि चीन की ये कंपनी बेनेली की पेरेंट कंपनी भी है. हाल में कथित रूप से कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Harley-Davidson 338R नजर आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पार्टरनशिप के बाद ये पहली बाइक है जिसे तैयार किया गया है।

 

 

यह भी जानिए

 

 

होगी 500 CC की बाइक


हार्ली-डेविडसन 338R का एक वीडियो सामने आया है जो चीन की एक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, इसमें दिख रहा टू-व्हीलर 500 सीसी की नई मोटरसाइकिल हो सकती है. फोटो देखकर हम आपको कह सकते हैं कि दिखने में ये बाइक हार्ली-डेविडसन रोड्सटर जैसी दिखती है. बाइक को गोल हेडलैंप के साथ सिल्वर बेजल और टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिए गए हैं. ये नई मोटरसाइकिल गोल रियरव्यू मिरर्स के साथ आई है और इसके साथ लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है. बता दें कि इस मोटरसाइकिल का टेस्टिंग के दौरान दिखना ये तय नहीं करता कि हार्ली-डेविडसन इसे तैयार कर रही है।

यह भी जानिए


पिछले हिस्से में भी HD500 लिखा है


बाइक के फ्यूल टैंक पर लगे लोगो से तो साफ हो जाता है कि ये हार्ली-डेविडसन की मोटरसाइकिल है, इसके अलावा पिछले हिस्से में भी HD500 लिखा है जो बताता है कि ये हार्ली-डेविडसन की 500 सीसी मोटरसाइकिल हो सकती है. बेनेली की पेरेंट कंपनी से हार्ली की साझेदारी बाइक पर नजर भी आ रही है. इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम, सस्पेंशन के लिए अगले हिस्से में अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक दिए गए हैं जो बेनेली स्कूटर्स जैसे ही हैं. इंजन की कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है, लेकिन अनुमान है कि यहां 500 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो बेनेली लिओनचीनो 500 से लिया जाएगा. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।