home page

इस SUV के आगे Nexon, Creta और Scorpio भी फेल, जानिये कीमत

Nexon, Creta, Safari और Scorpio को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। लेकिन अब इस एसयूवी ने ऑटो सेगमेंट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने इस मॉडल एसयूवी मॉडल को लॉन्च नहीं किया है। जल्द ही ये गाड़ी आपको मार्केट में नजर आने वाली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स....

 | 
इस SUV के आगे Nexon, Creta और Scorpio भी फेल, जानिये कीमत

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश में तेजी से एसयूवी की सेल बढ़ती जा रही है. लोग इस सेगमेंट को अब फैमिली कार के तौर पर देखने लगे हैं. इसी के चलते कंपनियां भी अब एसयूवी के नए मॉडल्स और पहले से मौजूद अपनी गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर रही हैं. फिलहाल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम लिया जाए तो Nexon और Creta जैसी गाड़ियों ने धूम मचा रखी है।

वहीं फुल साइज एसयूवी में Safari और Scorpio अपनी पैठ जमाए बैठी हैं. लेकिन अब इन चारों गाड़ियों समेत बाकि कारों का बाजार खराब करने के लिए एक ऐसी एसयूवी बाजार में दस्तक देने जा रही है जो अपनी दूसरी पारी के लिए इंडिया में आएगी. पहले ये एक 5 सीटर एसयूवी के तौर पर बाजार में मौजूद थी और इसकी जबर्दस्त डिमांड भी थी।

अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के दम पर ये कार लोगों की पसंद बनी हुई थी. लेकिन फिर कंपनी ने इसकी नई जनरेशन को इंडिया में लॉन्च नहीं किया और इसका प्रोडक्‍शन यहां पर बंद कर दिया गया. लेकिन एक बार फिर इसका नया मॉडल इसी महीने में लॉन्च होगा।

यहां पर हम बात कर रहे हैं रेनो डस्टर (Renault Duster) की. रेनो एक बार फिर डस्टर की नई जनरेशन को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है और माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिर तक डस्टर को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी और नए साल की शुरुआत में ही इसकी डिलीवरी भी कंपनी करने लगेगी।


तीन इंजन ऑप्‍शन


नई डस्टर में अब पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और इसके 2 ऑप्‍शन कंपनी ऑफर करेगी. डस्टर में पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल का होगा. ये इंजन 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं एक हाईब्रिड इंजन भी कंपनी इसमें दे सकती है. ये इंजन 1.2 लीटर का होगा जो 170 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इस इंजन से कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा आने की उम्मीद है. तीसरे इंजन के तौर पर आपको 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन भी 170 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।

बिल्कुल नया डिजाइन

डस्टर के डिजाइन को कंपनी ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अब इसका डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा. कार को काफी बोल्ड डिजाइन दिया गया है और अब ये बॉक्सी डिजाइन में दिखेगी. कार में एक स्लीक ग्रिल सेक्‍शन दिया गया है. फ्रंट में वाई पैटर्न में एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं, फ्रंट बंपर के दोनों ओर एयर इंटेक देखने को मिल रहा है।

क्या होगी कीमत

बजार में बढ़ते कंपीटीशन और पहले से मौजूद गाड़ियों को देखते हुए रेनो काफी कंपीटीटिव कीमत पर इसको लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि नई डस्टर की कीमत लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है और न ही इसकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है।