Nissan लॉन्च करेगा 7 सीटर कार, मिलेंगी ये खासियत
Nissan New Car : निसान कंपनी के द्वारा अब एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचाया जाएगा। बता दें कि अब कंपनी 7 सीटर कार (7 seater car in India) को लॉन्च करने जा रही है। इस कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाएंगे। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Nissan 7 seater car) जब भी बात कम कीमत में प्रीमियम कार की खरीदी करने की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले निसान कंपनी का ही ख्याल आता है। बता दें कि निसान कंपनी अब 7 सीटर कार (Nissan 7 seater car Price) को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को कंपनी के द्वारा कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही साथ इसके फीचर्स भी बेहद ही जबरदस्त होने वाले हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
नई कॉम्पैक्ट MPV होगी लॉन्च
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के द्वारा साल 2026 की शुरुआत में ही एक बड़े अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी के द्वारा 21 जनवरी 2026 को भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV (मल्टी-पर्पज वीकल) Gravite को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके ठीक बाद कंपनी एक नई SUV टेक्टॉन (Tekton latest Price) को भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। ये निसान के उस बड़े प्लान का हिस्सा होगी, जिसके तहत कंपनी अगले डेढ़ साल में 3 नई गाड़ियां मार्केट में उतारने वाली है।
Nissan Gravite का ऐसा होगा लुक
निसान की ये नई कार रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित रहने वाली है। हालांकि इसका लुक पहले से काफी ज्यादा अलग और आधुनिक होने वाला है। इस कार के फ्रंट में आपको एक बड़ी काली ग्रिल, पतली LED लाइट स्ट्रिप और मस्कुलर बोनट देखने को मिल जाएगा। सामने की ओर बड़े अक्षरों में Gravite (Gravite Price) को लिखा जाएगा।
कार के पीछे की ओर दिखेगा ऐसा डिजाइन
पीछे की ओर आपको कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और एक स्पोर्टी बंपर देखने को मिल जाएगा। इसकी वजह से ये इस कार को एक प्रीमियम लुक देने वाला है। इस कार में 7-सीटर लेआउट (Nissan Gravite Features) होने वाला है। इसका मतलब है कि इसमें तीन लाइनों (3-रो) वाली बैठने की व्यवस्था की जाने वाली है। इसे जरूरत के हिसाब से फोल्ड या एडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी का पूरा ध्यान केबिन की जगह और कंफर्ट पर है।
कार का ऐसा होगा इंजन और पावर
इस कार में आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। ये इंजन दो विकल्पों में लॉन्च किया जाने वाला है। एक नैचुरली एस्पिरेटेड नॉर्मल पेट्रोल इंजन और दूसरा ज्यादा पावर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Nissan Gravite Engine) रहेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के गियरबॉक्स का चयन करने का मौका मिलने वाला है।
इस दिन लॉन्च होगी कार
मार्च 2026 से ये कार शोरूम पर देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही में ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी मिलनी शुरू हो जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि निसान इसकी कीमत बहुत ही किफायती (Nissan Gravite Price) रखने वाली है। इसकी वजह से ये आम बजट वाले परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आने वाली है।
ग्रेवाइट का इन कारों से होगा मुकाबला
बता दें कि निसान ग्रेवाइट (Gravite latest Price) का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा और रेनॉ ट्राइबर जैसी कारों से होने वाली है ये कार अपनी कम कीमत और शानदार लुक की वजह से जानी जाएगा। यह मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आने वाली है।
निसान की भविष्य के लिए होगी ये तैयारी
निसान भारत को अपना बड़ा हब बनाने की तैयारी कर रही है। Gravite (Nissan Gravite Specs) के बाद 4 फरवरी को कंपनी अपनी 5-सीटर SUV Tekton मार्केट में उतारेगी। इसके साथ ही कंपनी 2027 तक अपनी सर्विस सेंटर्स और शोरूम की संख्या बढ़ाकर 250 करने का लक्ष्य तय कर रही है। ये सभी गाड़ियां भारत में बनेंगी (Nissan Gravite) और यहां से दूसरे देशों में भी भेजी जाएंगी। दिसंबर 2025 में निसान ने रिकॉर्ड 13,470 गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं और इस गाड़ी के फीचर्स को देखकर ये लग रहा है कि कंपनी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
