home page

अब iPhone 13 पर महा लूट ऑफर! धड़ाम गिरे दाम, कीमत हुई इतनी

discount on iPhone 13 : आईफोन के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। जो लोग लंबे समय से iPhone खरीदना चाह रहे है उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है। यहां आईफोन (iphone 13) पर जबरदस्त डील देखने को मिल रही है। तो देर किस बात की, जल्दी से नीचे खबर में चेक करें डिटेल...

 | 
अब iPhone 13 पर महा लूट ऑफर! धड़ाम गिरे दाम, कीमत हुई इतनी

HR Breaking News, Digital Desk : discount on iPhone 13: इन दिनों दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट (E-commerce platforms Amazon and Flipkart) पर अभी सेल चल रही है जहां कई प्रोडक्ट्स काफी कम प्राइस पर मिल रहे हैं। अमेजन की ग्रेट समर सेल में तो एक से बढ़कर एक दिल खुश कर देने वाले ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान सबसे धांसू डील्स एप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रही है। Apple iPhone 13 सेल में अभी सबसे कम प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये फोन सिर्फ 48,999 रुपये में लिस्टेड (iphone 13 price) है। अगर आप भी 50 हजार के बजट में एक नया एप्पल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए…

इस तरीके से मिलेगा और भी सस्ते में


बता दें कि  यह ऑफर फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर मिल (iphone 13 stoarge) रहा है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर कुछ बैंक और EMI ऑफर भी दे रही है। साथ ही आप डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का भी मजा ले सकते हैं। सबसे पहले बात करें बैंक ऑफर की तो आप अभी फोन पर ICICI Bank Credit Card Non-EMI के जरिए से एक्स्ट्रा 750 रुपये बचा सकते हैं।

जबकि BOBCARD EMI पर फोन लेने पर कंपनी 1000 रुपये की छूट दे रही है। फोन को आप 2,206 रुपये की आसान किस्तों पर भी ले सकते हैं। बता दें कि इस फोन ने टॉप रेटिंग और सेलिंग का भी रिकॉर्ड बनाया है जो इसे और भी खास डील बना देता है।


iPhone 13 features


Display


डिवाइस में 6.1 इंच, 1170 x 2532 पिक्सल, सिरेमिक शील्ड ग्लास और सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है।


Processor


A15 बायोनिक, 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन


Camera


फोन में डुअल 12 एमपी कैमरा (Iphone Camera), प्राइमरी F/1.6 अपर्चर के साथ और अल्ट्रा वाइड F/2.4 अपर्चर के साथ, 2x ऑप्टिकल जूम आउट, 5x तक डिजिटल जूम और सेंसर-
शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर मिलता है।


OS


यह फोन आईओएस 15 के साथ पेश किया गया था, जबकि आप अभी इसे लेटेस्ट आईओएस 17.4.1 में अपग्रेड कर सकते हैं।


Memory


फोन में 4 जीबी RAM के साथ 128 जीबी, 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।