home page

Tata Sierra का लुक देख दीवाने हुए लोग, इस दिन लॉन्च होगी SUV

Tata Sierra Upddates : टाटा मोटर्स की सिएरा SUV को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। अब हाल ही में कंपनी की ओर से Tata Sierra का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया है, जिसमे Tata Sierra का लुक देख लोग दीवाने हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजारों में जल्द ही  Tata Sierra लॉन्च (Tata Sierra launch)  की जाने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Tata Sierra भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जा सकती है।
 | 
Tata Sierra का लुक देख दीवाने हुए लोग, इस दिन लॉन्च होगी SUV

HR Breaking News (Tata Sierra) टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से मार्केट में नए-नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। अब जल्द ही टाटा कंपनी की ओर से Tata Sierra को लॉन्च (Tata Sierra Updates) किया जाने वाला है। टाटा कंपनी की ओर से सिएरा SUV की ऑफिशियली लॉन्चिंग डेट की पुष्टि कर दी गई है। Tata Sierra के लूक को देख लोग दीवाने हो गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस कार की लॉन्चिंग कब हो सकती है। 

सिएरा का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी 


कंपनी की ओर से सिएरा का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है। कंपनी की ओर से इस कार को 25 नवंबर, 2025 के लॉन्च की पुष्टि हो गई है। ऑफिशियल टीजर में ये गाड़ी घोड़े के साथ दौड़ती दिख रही है। इस लेजेंडरी नाम की वापसी यानी की अब टाटा की SUV रेंज (Tata's SUV range) में कर्व और हैरियर के बीच एक नई मिडसाइज SUV आने वाली है। ये नई सिएरा SUV को इलेक्ट्रिक और ICE दोनों पावरट्रेन के साथ मौजुद कराई जाएगी, जिसमें ICE वाला मॉडल पहले लॉन्च किया जाएगा। नई सिएरा की सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल से होगी। कीमत (Tata Sierra Prices)की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 11 लाख रुपए से हो सकती है।

डैशबोर्ड पर मिलेंगे तीन कनेक्टेड डिस्प्ले 


सिएरा की सबसे बड़ी खासियत (Tata Sierra  Ki Khasiyat) यह है कि टाटा व्हीकल की इस गाड़ी में पहली बार डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं। इस सेटअप कई चीजें शामिल है। इस सेटअप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर के लिए एक तीसरा डिस्प्ले को भी शामिल किया गया है। बता दें कि यह फ्यूचरिस्टिक लेआउट केबिन को एक हाई-टेक, लक्जरी SUV जैसा लूक देता है। इस नए सिएरा में स्क्रीन बड़ी और सिंगल ग्लास हाउसिंग के साथ इंटीग्रेटेड है, जो इसे एक साफ-सुथरा लुक देती है।

कब हो सकती है सिएरा कार लॉन्च 


इंटीरियर (Tata Sierra interior) के अन्य फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर में कई अन्य फीचर्सर मिलते हैं। इनमे टेम्परेचर सेटिंग के लिए फिजिकल अप/डाउन कंट्रोल के साथ टच-आधारित HVAC कंट्रोल, टाटा लोगो वाला एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को जोड़ा गया है। बता दें कि  गियर लीवर एरिया को सॉफ्ट-टच मटीरियल और मेटैलिक इन्सर्ट के मिक्स से बड़ी तरीके से इसे डिजाइन किया गया है, जो इसकी प्रमीयम अपील को दिखाता है। कंपनी की ओर से इस कार को नवंबर में लॉन्च (Tata Sierra launch) किया जा सकता है।
 

खूब पसंद आ रहा लोगों को लूक ओर डिजाइन 


दरअसल, बता दें कि टाटा की इस नई सिएरा (Tata Sierra Features)  का मॉडल काफी बदला हुआ है, लेकिन इस गाड़ी में एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट पुरानी सिएरा जैसा लगता है। इस गाड़ी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया गया था। इस नए सिएरा का लूक ओर डिजाइन लोगों को खूब पसंद आया था। सिर्फ इतना ही नहीं इस नई सिएरा के रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार फिनिशिंग देने के लिए अलग डिजाइन भी दिया गया है।

टाटा की इस नई सिएरा में मिलेंगे ये फीचर्स


टाटा की इस नई सिएरा (Tata Sierra Updates) में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकता है, या फिर हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी है। इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बात करें तो इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है। अब हाल ही में टाटा मोटर्स ने क्वाड व्हील ड्राइव की भी पेशकश की है, जो नई हैरियर ईवी में देखने के लिए मिला है। सिएरा में भी ये फीचर (Features Of Tata Sierra )  देखने को मिल सकता है। फीचर्स के तौर पर  इस गाड़ी में चार-स्पोक डिजाइन वाले स्टीयरिंग भी मिलेंगे। इसके साथ ही टाटा की इस कार में ADAS फीचर्स भी देखने को मिलेगा।