Maruti की इस SUV को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 6 महीने में मिले 84,902 ग्राहक, जानिये कीमत
Maruti best car : मारूति सुजुकी देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी है। आज भारतीय कार बाजार में कंपनी ने अनेकों बेस्ट मॉडल पेश किए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इन दिनों मारूति की एक एसयूवी (SUV) कार ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस कार को छह महीने में 84,902 ग्राहक मिले हैं। कंपनी ने इस एसयूवी कार अनेकों एडवांस फीचर से लैस तैयार किया है। वहीं कंपनी ने कार की कीमत भी कम रखी है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से -
HR Breaking News - (Maruti Suzuki)। मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाजार में अनेकों गाड़ियां लॉन्च की है जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। आज आपको सड़कों पर हर दूसरे से तीसरी गाड़ियों में मारूति की कार नजर आ जाएगी। हाल ही में मारूति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के लिए ब्रेजा ने लॉन्च के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। कॉम्पैक्ट SUV (Compact SUV) सेगमेंट में ब्रेजा लगातार सेल्स के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
मारूति की इस एसयूवी को मिले 84,902 ग्राहक -
इस साल के आखिरी 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर 2025 के दौरान 84,902 यूनिट की बिक्री की है। हर महीने मारूति की इस SUV को 14,150 लोगों ने खरीदा है। इस सेगमेंट में ये टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बाद दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ब्रेजा की डिमांड को इस तरह भी समझा जा सकता है कि इसे मारुति फ्रोंक्स, टाटा पंच (Tata Punch), हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई एक्सटर, स्कोडा काइलक (Skoda Kylak) और महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से ज्यादा ग्राहक मिले हैं।
ब्रेजा पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट -
मारुति अपने ग्राहकों को दिवाली (Diwali 2025) के मौके पर ब्रेजा पर तगड़ा डिस्काउंट (Maruti Brezza Discount) ऑफर कर रही है। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। आप अक्टूबर में इस कार को खरीदते हैं तो 45,000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज बोनस ऑफर कर रही है। ब्रेजा के सभी पेट्रोल वैरिएंट (Brezza petrol variant) पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट और 35,000 के अन्य बेनिफिट दे रही है। जबकि, ब्रेजा के CNG वैरिएंट (Brezza CNG variant) पर 35,000 के बेनिफिट दे रही है। नए GST 2.0 के बाद इसकी कीमत 8,69,000 रुपए से 43,100 रुपए घटकर 8,25,900 रुपए हो गई है।
मारूति ब्रेजा में मिलेंगे ये धांसू फीचर -
मारूति ब्रेजा में कई तगड़े फीचर दे रही है। ब्रेजा (Maruti Brezza Features) में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5-लीटर डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।
ब्रेजा में मिलते हैं ये फीचर -
360 डिग्री कैमरा
बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा
इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है
इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो (Wireless Android Auto) और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।
कैमरे को कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।
कार में दिया गया है वायरलेस चार्जिंग डॉक (Wireless Charging Dock)
डॉक की मदद से वायरलेस स्मार्टफोन को कर सकते हैं चार्ज
फास्ट चार्जिंग सिस्टम
ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम
मिलेंगे मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स
कॉम्पैक्ट SUV को बनाते हैं बेहद शानदार और एडवांस्ड
