home page

TVS की Apache RTX 300 बाइक की पहली लुक के दीवाने हुए लोग, फीचर जान तो खरीद ही लेंगे आप

Apache RTX 300 Bike  : अगर आप बाइक के शौंकिन हैं और नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, TVS कंपनी नई Apache RTX 300 बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस पावरफुल बाइक में अनेकों एडवांस फीचर एड किए हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं कितने में मिल रही Apache RTX 300 बाइक।

 | 
TVS की Apache RTX 300 बाइक की पहली लुक के दीवाने हुए लोग, फीचर जान तो खरीद ही लेंगे आप

HR Breaking News - भारत देश में दोपहिया वाहन निर्माता अनेकों कंपनियां है। लेकिन टीवीएस कंपनी के बाइक्स का भारतीय ऑटो मार्केट में जलवा है। लोगों को TVS कंपनी के बाइक बहुत ज्याद पसंद आते हैं। कंपनी ने फिलहाल बाजार में अनेकों बाइक लॉन्च की है जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। TVS की लगभग सभी बाइक एडवांस फीचर से लैस होती हैं और माइलेज के मामले में भी नंबर वन हैं।

हाल ही में TVS कंपनी ने Apache RTX 300 बाइक लॉन्च की है। है। Apache RTX 300 बाइक की पहली लुक को देखते ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं। टीवीएस की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 है, जिसे इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में 15 अक्टूबर 2025 को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की अभी तक कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग की फोटो सामने आ गई है। आइए विस्तार में जानते हैं इसके फीचर के बारे में

TVS Apache RTX 300 का धाकड़ डिजाइन -

Apache RTX 300 में एडवेंचर-बाइक (Apache RTX 300 Features) स्टाइलिंग है, जिसमें LED हेडलैम्प सेटअप, ऊंचा विंडस्क्रीन और मस्कुलर टैंक एक्सटेंशन्स देखने के लिए मिलेगा। इसमें हाई-माउंटेड फ्रंट बीक और नकुल गार्ड्स दिए गए हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी बना रहे हैं। इसके इंजन में केसिंग ब्रश्ड-गोल्डन फिनिश देखने को मिला है, जबकि ब्लैक अलॉय व्हील्स और लंबी ट्रैवल सस्पेंशन बाइक को रग्ड लुक देने का काम कर रहे हैं।

TVS Apache RTX 300 का इंजन

इसमें नया RT-XD4 इंजन दिया गया है जो इसे पावरफुल बनाता है। यह इंजन 299.1cc, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। यह इंजन 35 PS की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है जो इस बाइक को अन्य बाइक से अलग बनाता है।

TVS Apache RTX 300 के अंडरपिनिंग

इसमें 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर अलॉय व्हील सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही ब्लॉक-पैटर्न ट्यूबलेस टायर्स भी दिया गया है। इसमें इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड लगाया गया है।

TVS Apache RTX 300 में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

TVS की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल में ऑल-LED लाइटिंग, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें एडवेंचर राइड के लिए इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल, मल्टीपल राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और स्विचेबल रियर ABS जैसी सुविधाएं मिलेगी।

इन बाइक से होगा TVS Apache RTX 300 का मुकाबला -

TVS की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 सब-300cc एडवेंचर सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक है और KTM 250 Adventure, Suzuki V-Strom SX 250 और Yezdi Adventure जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला होगा।