home page

Portable Fan : बिना बिजली के चलेगा ये पंखा, कूलर जैसी कर देगा ठंडक

Portable Fan : आज हम आपके लिए एक ऐसा पंखा लेकर आए हैं जो बिजली की बचत भी करेगा और बिना बिजली के भी चलेगा। इसकी कीमत भी कम है और हवा भी बहुत तेज देता है। आइए जानते हैं इसके फीचर।

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : गर्मियों के मौसम में कूलर और पंखे की डिमांड आसमान छूने लगती है। यही वजह है कि आपको कई बार अपना प्लान बदलना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो हम कुछ नए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल हम आपको एक नया पंखा बताने जा रहे हैं, ये बिना बिजली के भी घंटों कूलिंग कर सकता है। साथ ही आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।


SUN KING Portable Solar Powered Fan को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इस पंखे की कीमत 7,999 रुपए है। इस पंखे में 5100 mAh फिट की गई है। 20W Solar Power Fan की हवा से आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। ये 16 इंच ब्लेड्स के साथ आता है। Rechargable Solar Fan को आप घर, ऑफिस में फिट कर सकते हैं। साथ ही इसे कहीं पर भी उठाकर ले जा सकते हैं।

ये भी जानें : आधे रेट का हो गया Samsung का ये प्रीमियम फोन, खरीदारों की लगी लाइन


कंपनी का दावा है कि इसे आप टेबल फैन, ऑफिस डेस्ट, स्टडी टेबल पर आसानी से फिट कर सकते हैं। Power Cut के दौरान आप इन्हें ऑफिस या किचन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कई जगहों पर इमरजेंसी फैन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने के बाद आप 18 घंटे तक का बैकअप मिलता है, लेकिन इतना बैकअप हासिल करने के लिए आपको इसे लो-स्पीड मोड पर इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़ें : 2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दिया एक और मैसेज, अगर नोट नकली निकला तो..

साथ ही इस पंखे में 20W Solar Panel भी लगाया गया है। इसका मतलब है कि ये बिजली पर निर्भर नहीं करता है। कम वजन होने की वजह से ये इंडोर और आउटडोर दोनों ही जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कई चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं जो 20W Solar Panel को चार्ज करने में काफी मदद करता है। यानी आपको ठंडी हवा का आनंद लेने के लिए बिजली पर निर्भर होने की कोई जरूरत नहीं है। इस पंखे में वाइब्रेशन भी कम होती है। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है।