home page

Rajasthan Railway : 94 साल में पहली बार राजस्थान के इस शहर से चलेगी सीधे जयपुर के लिए चलेगी ट्रेन

rajasthan news : इस शहर के लोगों के लिए ख़ुशी की खबर आई है क्योंकि इस शहर से अब सीधा जयपुर के लिए ट्रेन चलेगी और 94 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है | आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर | 

 | 
94 साल में पहली बार यहां से जयपुर के लिए चलेगी ट्रेन

HR Breaking News, New Delhi : पिछले तीन दिन से जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन को जालोर तक बढ़ाने की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफार्म और आमजन की जुबान पर है। जालोर जिले के लिए यह स्वीकृति महत्वपूर्ण और खास हो सकती है। इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली तो सामने आया कि अब तक उनके पास इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं है। उनका यह भी कहना है कि जिले के जनप्रतिनिधियों के मार्फत प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजे गए हैं और ट्रेन का जालोर तक विस्तार प्रस्तावित है।

UP News: सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले हो जाएँ सावधान, UP सरकार ने दिए निर्देश

मामले में खास बात यह है कि समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर रेल खंड से वर्तमान में एक भी सीधी ट्रेन जयपुर या दिल्ली को कनेक्ट नहीं करती। सीधे तौर पर अभी देश और प्रदेश की राजधानी से जालोर का सीधा जुड़ाव नहीं है। जयपुर और दिल्ली से कनेक्टिविटी के लिए प्रयास जरूर किए जा रहे हैं, हालांकि अभी इस संबंध में रेलवे बोर्ड से कोई आधिकारिक स्वीकृति जारी नहीं हुई हैं।

1929 में चली थी पहली ट्रेन : समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड लगभग 94 साल पुराना है। शुरुआती दौर में यह हिस्सा उत्तर रेलवे के अंतर्गत था, लेकिन बाद में गुजरात राज्य से जुड़ने के बाद वर्तमान में यह रेल खंड उत्तर पश्चिम रेल खंड के अंतर्गत आता है। वर्तमान में जयपुर दिल्ली तक कोई ट्रेन नहीं है। 94 साल के इस रेल खंड के सफर में आज तक समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से एक भी सीधी ट्रेन जयपुर दिल्ली के लिए नहीं चली है।

UP News: सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले हो जाएँ सावधान, UP सरकार ने दिए निर्देश

हमने मांग की थी
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से आज तक जयपुर, दिल्ली के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। व्यक्तिगत रूप से मैंने रेलवे के अधिकारियों और रेलवे बोर्ड को पत्र लिख थे। - देवजी पटेल, सांसद

हमें आदेश नहीं मिले है
गाड़ी संख्या 22977/78 जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन के जालोर तक विस्तार के संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। - पुरुषोत्तम पेरिवाल, पीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर

UP News: सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले हो जाएँ सावधान, UP सरकार ने दिए निर्देश