home page

Realme ला रहा धाकड़ Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे पागल

Realme बहुत जल्द भारत में Realme C55 लॉन्च करने वाला है. फोन में iPhone 14 प्रो सीरीज-जैसे डायनामिक आइलैंड की पेशकश करने जा रही है. स्क्रीन पर मिनी कैप्सूल जैसा नजर आने वाला है. आइए जानते हैं Realme C55 की कीमत और फीचर्स.
 
 | 
Realme ला रहा धाकड़ Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे पागल

HR Breaking News (ब्यूरो) : Realme बहुत जल्द भारत में अपना C-Series का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसका नाम Realme C55 होगा. कंपनी ने देश में फोन को टीज करना शुरू कर दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसको जल्द लॉन्च किया जाएगा.

अब आगामी स्मार्टफोन के लिए एक नया इवेंट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. फोन में iPhone 14 प्रो सीरीज-जैसे डायनामिक आइलैंड की पेशकश करने जा रही है. स्क्रीन पर मिनी कैप्सूल जैसा नजर आने वाला है. Realme C55 इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए हम फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जानते हैं. 

Chanakya ki Niti: महिला कर रही हों ये काम तो पुरुष तुरंत झुका लें नजरें


Realme C55 India Launch Date


Realme C55 का इवेंट पेज ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. उम्मीद कर सकते हैं कि महीने के आखिर में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ईवेंट का कैप्शन 'एंटरटेनमेंट का चैंपियन' है. रियलमी हमेशा से ही इसी तरह की टैगलाइन के साथ फोन लॉन्च करता आया है.


Realme C55 Specifications


Realme C55 में 6.52-इंच 90Hz रिफ्रेश रेट IPS LCD पैनल होगा. फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक के आंतरिक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. 

Chanakya ki Niti: महिला कर रही हों ये काम तो पुरुष तुरंत झुका लें नजरें


Realme C55 Battery


फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. Realme C55 Android 13-आधारित Realme UI 4.0 स्किन को बॉक्स से बाहर बूट करेगा.

Chanakya ki Niti: महिला कर रही हों ये काम तो पुरुष तुरंत झुका लें नजरें


Realme C55 Expected Price


Realme C55 एक बजट स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,390 रुपये होगी. फोन को महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.