Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, जानिये कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Royal Enfield Bullet 350) रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइकों की गिनती दमदार बाइकों में की जाती है। इस कंपनी की बाइक खरीदना युवाओं का सपना बन गया है। जैसा की आप जानते है कि भारत में मोटरसाइकिल सेगमेंट में Royal Enfield Bullet 350 को खूब ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह एंट्री लेवल पावरफुल बाइक सेगमेंट में सबसे अहम स्थान रखती है। रॉयल एनफील्ड बुलेट पिछलें महीने कुल 17 हजार 279 नए ग्राहक मिले। इस दौरान बुलेट 350 की सेल में सालाना आधार पर 85.16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।
Royal Enfield ने अपनी आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 की कीमतों (Royal Enfield Bullet 350 Price) में 2,000 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। अपडेटेड प्राइस लिस्ट के अनुसार, मिलिट्री रेड और ब्लैक वेरिएंट की कीमत पहले 1,73,562 थी, जो अब बढ़कर 1,75,562 हो गई है। चलिए खबर में आपको बताते है इस बाइक की कीमत और इसके फिचर्स के बारे में विस्तार से।
Royal Enfield Bullet में मिलते है ये फिचर्स
बात की जाएं रॉयल एनफील्ड बुलेट के फीचर्स की तो बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है।
ब्रेकिंग सिस्टम (Royal Enfield Bullet 350 Features) में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। सेफ्टी के बेस पर देख जाएं तो इसमें ABS सिस्टम दिया गया है। मिलिट्री वेरिएंट में सिंगल चैनल और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में डुअल चैनल ABS मिलता है। कलर ऑप्शन में मिलिट्री रेड, ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड शामिल हैं।
बाइक का डिजाइन भी है बेहतरीन
डिजाइन (Royal Enfield Bullet 350 Design) की बात करें तो ये बाइक अब भी अपने रेट्रो लुक के साथ आती है, जिसमें राउंड हेडलाइट्स, मेटल फ्यूल टैंक, चौड़े साइड पैनल और दमदार थंप साउंड शामिल हैं।
बाइक में दिया गया है 349cc का J-सीरीज इंजन, जो 20।2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह वही इंजन है जो क्लासिक 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। इसकी 5-स्पीड गियरबॉक्स राइड को स्मूद बनाती है और लॉन्ग टूरिंग में भी थकान नहीं देती।