home page

Royal Enfield : बिना खरीदे इन शहरों में चला पाएंगे बुलेट, कंपनी लाई नया प्रोग्राम

रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी भारत में एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आई है। जिससे अब बिना खरीदे आप शहर में बुलेट चला पाएंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं कैसे होगा ये मुमकिन 

 | 
Royal Enfield : बिना खरीदे इन शहरों में चला पाएंगे बुलेट, कंपनी लाई नया प्रोग्राम

HR Breaking News(नई दिल्ली)। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपना मोटरसाइकिल रेंटल प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसे रॉयल एनफील्ड रेंटल कहा जाता है और यह 40 से अधिक मोटरसाइकिल रेंटल ऑपरेटरों के माध्यम से भारत के 25 शहरों में किराये पर मोटरसाइकिलों की पेशकश करेगा। रॉयल एनफील्ड रेंटल के रेंटल प्रोग्राम में कुल 300 से अधिक मोटरसाइकिलें होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।


इन शहरों में मिलेंगी रॉयल एनफील्ड बाइक्स

रॉयल एनफील्ड रेंटल अहमदाबाद, मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, धर्मशाला, लेह, मनाली, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों में उपलब्ध होगी। इन शहरों के अलावा, निर्माता उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, गोवा, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, विशाखापत्तनम, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला, नैनीताल और देहरादून में भी किराए पर मोटरसाइकिल की पेशकश करेगा। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि जैसे-जैसे उनका विस्तार होगा, वे इस लिस्ट में और शहर जोड़ेंगे।

रॉयल एनफील्ड रेंटल की वेबसाइट से होगा काम

मोटरसाइकिल किराये पर लेने के लिए किसी व्यक्ति को रॉयल एनफील्ड रेंटल की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर उस शहर का चयन करना होगा, जहां उसे मोटरसाइकिल की आवश्यकता है। एक बार यह हो जाने के बाद वेबसाइट पिक-अप समय, तारीख और ड्रॉप समय और तारीख पूछती है। फिर एक लिस्ट बनाई जाती है, जिसमें उपलब्ध मॉडल और उनकी कीमतें दिखाई जाएंगी। इसके बाद व्यक्ति एक फॉर्म जमा करके ऑपरेटर की डिटेल्स प्राप्त कर सकता है। 


मुख्य ब्रांड अधिकारी ने क्या कहा?

इस नई पहल के बारे में बोलते हुए रॉयल एनफील्ड के मुख्य ब्रांड अधिकारी मोहित धर जयाल ने कहा कि मोटरसाइकिल किराये और टूर ऑपरेटरों और मैकेनिकों के हमारे विस्तारित परिवार ने नेट मोटरसाइकिलिंग की हमारी संस्कृति और मिशन को साइज देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हमारे प्रयासों के साथ-साथ इस विस्तारित इको सिस्टम के लोगों ने हमारी मोटरसाइकिलों के लिए व्यापक पहुंच और डिजायर का निर्माण किया है। हमारी नई रॉयल एनफील्ड रेंटल सवारों को भारत में कहीं भी मोटरसाइकिल किराए पर लेने में सक्षम बनाएगी और यह सभी मोटरसाइकिल किराये पर देने वाले हमारे समर्थन के स्तर को भी बढ़ाएगी।