सिर्फ 31 दिसम्बर तक ही सस्ते में खरीद सकते हैं Royal Enfield की ये बाइक, 1 जनवरी से हो जाएगी महंगी
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को आप 31 दिसम्बर तक ही सस्ते में खरीद सकते हैं क्योंकि कम्पनी ने अपनी बाइक्स के रेट को बढ़ाने का प्लान बनाया है | कितने बढ़ेंगे रेट, आइये जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : रॉयल एनफील्ड ने गोवा में 2023 मोटोवर्स में हिमालयन 450 की कीमतों की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक बेस काज़ा ब्राउन की कीमत रु. 2.69 लाख, जबकि डबल स्लेट शेड्स (स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू) की कीमत 2.74 लाख और कामेट व्हाइट वैरिएंट की कीमत 2.79 लाख रुपये है। सबसे टॉप वैरिएंट हैनले ब्लैक कलर स्कीम की कीमत 2.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड हैं। इस एडवेंचर टूरर की कीमतें नए साल से बढ़ाई जाएंगी।
15 पार्ट्स बदलकर Royal Enfield को बना दिया Harley davidson, इस काम में फूंके इतने रुपये
इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड
जो ग्राहक रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan 450) खरीदने की सोच रहे हैं, वे अभी फौरन बुक कर लें, क्योंकि इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड हैं। इंट्रोडक्टरी प्राइस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को देश भर में मौजूद अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलरशिप या ऑनलाइन साइट पर 31 दिसंबर 2023 से पहले हिमालयन 450 को बुक करना होगा।
452cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
इस मोटरसाइकिल के इंजन पावर की बात करें तो यह बाइक 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो 40ps की अधिकतम पावर आउटपुट और 40.02nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पावरट्रेन मानक के रूप में यह स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से कनेक्ट है।
15 पार्ट्स बदलकर Royal Enfield को बना दिया Harley davidson, इस काम में फूंके इतने रुपये
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फीचर्स
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, इंटीग्रेटेड टेललाइट, टर्न इंडिकेटर्स, 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले, स्विचेबल ABS जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।