home page

Safest car in India : सेफ्टी के मामले में भारत की इन कारों को मिली है फाइव स्टार रेटिंग

5 star safety rating cars : हर कोई कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना चाहता है क्योंकि आजकल कार एक्सीडेंट के मामले रोजाना नए सामने आते जा रहे हैं। अगर आप भी एक ऐसी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो एक्सीडेंट जैसी स्थिति में आपको सुरक्षित रख सके तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की सबसे तगड़ी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों के बारे में विस्तार से।
 | 
Safest car in India : सेफ्टी के मामले में भारत की इन कारों को मिली है फाइव स्टार रेटिंग

HR Breaking News - (best safety rating cars in india) देशभर में दिन प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट जैसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जीने देखा कोई कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग के बारे में जाना चाहता है। भारत मेरे रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल एनसीएपी और भारत  NCAP जैसे संगठन कराओके क्रश टेस्टिंग करते हैं जिसके आधार पर कारों को रेटिंग दी जाती है। 


अगर किसी कार को फाइव स्टार रेटिंग दी जाए तो उसे सेफ्टी के मामले में बेस्ट माना जाता है। कर की रेटिंग गाड़ी की बॉडी स्ट्रक्चर, एयरबैग, ABS, ESP फीचर्स के आधार पर तय की जाती है। अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बाद में मिलने वाली 2025 की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट के बारे में जिनको फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है।

 


1) Volkswagen Virtus 


इस एसयूवी में ग्राहकों को 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल जाती है। ये एक दमदार सेदान है जिसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, ESP, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर मिल जाता है। इसमें ग्राहकों फ्रंटल और साइड क्रैश में मजबूत स्ट्रक्चर मिल जाता है जो पैसेंजर्स को गंभीर चोटों से बचाता है।

 


2) Tata Harrier 


टाटा हैरियर भी भारत में एक हाई डिमांड वाली एसयूवी है जिसे ग्लोबल NCAP करीश टेस्ट में में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस एसयूवी में ग्राहकों को 5-सीटर वाला स्पेस, 7 एयरबैग्स, TPMS, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS फीचर्स मिल जाते हैं। 

3) Tata Safari


टाटा सफारी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ये एक 7-सीटर एसयूवी है जिसमें ग्राहकों को Level-2 ADAS (ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट), 6-7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ESP, हिल होल्ड असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं


4) Mahindra XUV700


इस दमदार SUV में ग्राहकों को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल जाती है। इस SUV में आपको ADAS (अडैप्टिव क्रूज, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर), 6-7 एयरबैग्स, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स मिल जाते हैं।

5) Tata Nexon 


भारत में Tata Nexon को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है, ये एक दमदार और पावरफुल SUV है। ये एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, 360-डिग्री कैमरा, TPMS मिल जाता है और इतना ही नहीं, ये एक सबसे सस्ती 5-स्टार कार, जो छोटे एक्सीडेंट में ड्राइवर की गर्दन और छाती को बचाती है। Tata Nexon का EV वर्जन भी इतना ही सुरक्षित है।