Safest Cars in India : इन गाड़ियों को मिली है 5 स्टार रेटिंग, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी है भीड़
आज ग्राहक कोई भी गाडी खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी चेक करते हैं, ये चेक करते हैं की उसे क्रैश टेस्ट में कितने स्टार मिले है क्योंकि गाडी जितनी मजबूत होगी उतना ही बेहतर होगा | आज हम आपको देश की सबसे सेफ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है | आइये जानते हैं इनके बारे में

HR Breaking News, New Delhi : लोग अगर कोई भी सेडान, हैचबैक या एसयूवी खरीदते हैं, तो उस गाड़ी में कंफर्ट के साथ ही सेफ्टी फीचर्स को ज्यादा अहमियत देते हैं. भारतीय बाजार में कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्होंने अपनी सेफ्टी का प्रमाण क्रैश टेस्ट के जरिए दिया है. इन गाड़ियों को ग्लोबल NCAP की तरफ से सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है.
हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग हासिल है. इन गाड़ियों की लिस्ट में टाटा मोटर्स, हुंडई महिंद्रा और फॉक्सवैगन के कई मॉडल शामिल हैं.
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर एक शानदार एसयूवी है. इस कार में आगे की सीट्स को वेंटिलेटेड बनाया गया है. साथ ही ड्राइवर सीट को छह तरीके से और को-ड्राइवर सीट को चार तरीके से एडजस्ट करने का फीचर मौजूद है. कार में वॉयस असिस्टेड डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी शामिल है. कार (Tata Harrier feechers) में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ये गाड़ी लोगों को सुरक्षा की गारंटी देती है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है.
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग में टाटा मोटर्स (tata motors) की और भी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. ग्लोबल NCAP की तरफ से नेक्सन, पंच, अल्ट्रोज और सफारी को भी सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. वहीं टाटा टियागो और टाटा टिगोर (tata tigor) के पास 4-स्टार रेटिंग है.
हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)
हुंडई वर्ना (Hyundai Verna feechers) में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगा हुआ है, जो कि रडार, सेंसर्स और कैमरा की मदद से सड़क पर आने वाले अड़चनों को ट्रैक करके उन्हें पार करने का काम करता है. इससे गाड़ी को प्रोटेक्शन मिलती है. कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी लगे हैं.
इस गाड़ी में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट का फीचर भी दिया गया है. इसके टर्बो इंजन वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है. हुंडई वर्ना की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है.
फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun)
फॉक्सवैगन टाइगुन को भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है. ये कार भी लोगों को सेफ ड्राइविंग में मदद करती है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इलेक्ट्ऱॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी इस गाड़ी में दिया गया है. गाड़ी के अंदर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है.
फॉक्सवैगन ने अपनी इस कार में हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ही 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. फॉक्सवैगन टाइगुन की एक्स-शोरूम प्राइस 11.70 लाख रुपये से शुरू होकर 21.10 लाख रुपये तक जाती है. फॉक्सवैगन वर्टस को भी G-NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है.