Skoda की इस कार को नहीं मिल रहा एक भी ग्राहक, कंपनी की बढ़ी टेंशन
Skoda Superb Price - बीते दिनों स्कोडा ने अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारतीय कार बाजार में री-लॉन्च किया था। कंपनी को इस कार से पूरी उम्मीद थी कि ये कार ग्राहकों को खूब पसंद आएगी। लेकिन जब कंपनी के सामने पिछले कई महीने के कार सेल्स के आकंड़े सामने आए तो सब हैरान रह गए। जून महीने में स्कोडा की इस कार को सिर्फ 1 ग्राहक मिला है। आइए नीचे खबर में जानते हैं गाड़ी में ऐसी कौन सी कमियां है जो ग्राहक पसंद नहीं कर रहे हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो)। स्कोडा (Skoda India Sales) ने अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारतीय बाजार में मार्च 2024 में री-लॉन्च किया था। कंपनी को उम्मीद थी कि नया मॉडल ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहेगा। हालांकि, पिछले 2 महीने में इसकी सेल्स (Skoda Superb Sales) के आंकड़ों ने कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है। मई में इसे 4 और जून में सिर्प 1 ग्राहक ही मिला। ये स्कोडा की लग्जरी सेडान है।
जिसे 54 लाख की एक्स-शोरूम प्राइस (skoda superb price) के साथ लॉन्च किया गया है। स्कोडा की ओवरऑल सेल्स में भी सुपर्ब सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सुपर्ब के साथ कोडियाक, कुशाक और स्लाविय भी शामिल है।
स्कोडा सुपर्ब का डिजायन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर स्कोडा रेडिएटर ग्रिल (skoda superb features), फ्रंट बम्पर पर निचले एयर डैम, LED हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप, क्रिस्टल एलिमेंट के साथ LED टेललैंप और रियर फॉग लाइट के फीचर्स दिए हैं। इसमें एकदम फ्रेश डिजाइन किए गए 18-इंच के डुअल-टोन एलॉय व्हील भी मिलते हैं। मॉडल के सिल्हूट में कंपनी ने कोई चेंजेस नहीं किए हैं।
स्कोडा सुपर्ब (skoda superb engine) के इंजन की बात करें त इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, TSI गैसोलीन मोटर मिलती है, जो 187bhp का पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करती है। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। फिलहाल इसके माइलेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टेस्टिंग के बाद इसकी डिटेल सामने आएगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, लेदर रैप्ड गियर नॉब और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक वर्चुअल कॉकपिट, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम और पीछे की विंडो और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइजर मिलते हैं।
सेफ्टी की बात करें तो इसमें ABS, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एक्टिव TPMS, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और 9 एयरबैग मिलते हैं। खास बात ये है कि इस सेडान को पहले भी NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिली थी। उम्मीद है कि सेफ्टी के लिहाज से इसका प्रदर्शन एक बार फिर से बेहतर रहेगा।