home page

skoda kushaq facelift आज होगी लॉन्च, नए अवतार में दिखेगी SUV

skoda kushaq facelift : स्कोडा कुशाक भारतीय बाजारो में अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अब आज  20 जनवरी को स्कोडा कुशाक अपने facelift वर्जन को मार्केट में पेश करने को पूरी तरह तैयार है। skoda kushaq फेसलिफ्ट अब भारतीय बाजारो में नए अवतार में दिखने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं skoda kushaq फेसलिफ्ट के फीचर्स (Skoda Kushaq Facelift Features) के बारे में।
 
 | 
skoda kushaq facelift आज होगी लॉन्च, नए अवतार में दिखेगी SUV

HR Breaking News (skoda kushaq facelift) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई कंपनियों की ओर से नई-नई एसयूवी लॉन्च की जा रही है। अब स्कोडा ऑटो इंडिया कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर SUV कुशाक का नया फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से आज कुशाक के नए फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग (skoda kushaq facelift Launching) की जाने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

 

लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी 


स्कोडा अपने फेसलिफ्टेड कुशाक (Skoda Facelifted Kushaq)  को आज लॉन्च करने वाली है और आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नए टीजर द्वारा अपडेटेड कॉम्पैक्ट SUV के बारे में जानकारी साझा की है। कंपनी द्वारा जारी इस नए टीजर में लाइटिंग एलिमेंट्स पर फोकस है और फेसलिफ्ट के डिजाइन का क्लियर पता चलता है। कंपनी ने एसयूवी के टीजर को किसी बॉलीवुड सीन जैसा दिखाया है। इस बार कंपनी ने एक अलग ही अंदाज चुना है। टीजर में गाड़ी सरसों के खेत में खड़ी है और हरे कपड़े से ढ़की हुई है। ग्राहक इस टीजर को देख एसयूवी (Skoda Facelifted Kushaq Teaser) की ओर आकर्षित हो रहे हैं। 
 

कुशाक फेसलिफ्ट का लुक और डिजाइन


टीजर में एसयूवी के कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि कुशाक फेसलिफ्ट में आगे की तरफ फुल-विड्थ LED DRL स्ट्रिप मिल सकती है, जिससे ज्यादा शॉर्प LED लाइट्स होंगी। इसके साथ ही SUV (Kushaq facelift look)  का फ्रंट लुक ज्यादा दमदार बनाने के लिए नया डिजाइन वाला ग्रिल भी मिलने की उम्मीद है।टीजर से यह पता चला है कि एसयूवी के पीछे टेलगेट पर जलने वाला SKODA लिखा लोगो मिलकेगा और साथ ही कनेक्टेड LED लाइट बार मिलेगा।

 

फेसलिफ्ट में केबिन के अंदर होंगे बड़े बदलाव 


जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट मॉडल आज 20 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ रहा है। इस एसयूवी (Skoda Kushaq facelift model)  के धांसू फीचर्स स्कोडा की नई ग्लोबल कारों की तरह होने वाले हैं और सड़क पर कुशाक को कहीं ज्यादा चौड़ा और प्रीमियम लुक (Skoda Kushaq facelift look)  देंगे। अभी कंपनी ने इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन फेसलिफ्ट में केबिन के भीतर अच्छे-खासे बदलाव की संभावना है।


स्कोडा कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन ऑप्शन 


स्कोडा कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन (Skoda Kushaq facelift engines) में कुछ सुधार हो सकते हैं। इस मॉडल में ब्रेकिंग बेहतर करने के लिए 1.5 लीटर TSI वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद हैं। इस एसयूवी (Skoda Kushaq facelift Updates) में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS फीचर्स मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट मिल सकता है। इस एसयूवी के ट्रांसमिशन में एक बड़े बदलाव की उममीद है। स्कोडा कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर TSI इंजन अब केवल  DSG ऑटोमैटिक के साथ ही मिल सकता है।