home page

आधी हो गई 43, 55 और 65 इंच की स्क्रीन वाले Smart LED TV कीमत, खरीदने के लिए दुकानों के आगे लाइनों में लगे लोग

TV discount in diwali sale : ये तो आप जानते ही होंगे कि अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेच चल रही है। अब ये सेल खत्म होने वाली है और ऐसे में कंपनियों ने 43, 55 और 65 इंच की स्क्रीन वाले Smart LED TV आधी कीमत में बेच रही है। अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, और सेल में ग्राहक मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स, एयर कंडिशनर, डिशवॉशर जैसे सामान को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. दिवाली सेल में बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा भी दिया जा रहा है जिसके बाद सामान को और भी सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ग्राहक यहां से टेलीविजन को 65% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं।

रेडमी 43 इंच वाले 4K UHD एंड्रॉयड स्मार्ट TV को ग्राहक 42,999 रुपये के बजाए 20,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.  वहीं सोनी ब्राविया 65 इंच 4K UHD स्मार्ट LED गूगल टीवी को ग्राहक 1,39,900 रुपये के बजाए 80,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung 55 इंच 4K Ultra HD स्मार्ट QLED TV को ग्राहक 99,990 रुपये के बजाए 56,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं Mi 32 इंच A सीरीज़ HD रेडी गूगल TV को 24,999 रुपये के बजाए 9,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Acer के 65 इंच वाले एडवांस सीरीज़ 4K गूगल टीवी को ग्राहक 78,999 रुपये के बजाए सिर्फ 43,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Hisense 43 इंच 4K UHD QLED गूगल TV को 49,999 रुपये के बजाए 25,249 रुपये में खरीदा जा सकता है।

TCL 55 इंच 4K Ultra HD स्मार्ट QLED गूगल टीवी को 1,21,990 रुपये 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वनप्लस 43 इंच Y सीरीज़ 4K UHD स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 39,999 रुपये के बजाए 23,749 रुपये मे खरीदा जा सकता है।

शाओमी के प्रीमियम फोन, कैमरा में लगा है सोनी का सेंसर

Vu 55 इंच मास्टरपीस Glo 4K QLED टीवी को ग्राहक 80,000 रुपये के बजाए 58,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. आखिर में iFFALCON के 58 इंच वाले Ultra HD स्मार्ट टीवी LED गूगल टीवी को 85,990 रुपये के बजाए 25,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।