home page

Smartphone under 20000 : इशारों से चलेगा 20000 से भी कम में आने वाला ये स्मार्टफोन, फीचर्स है चकाचक

Realme 5G smartphone under 20000 : बजट कम है लेकिन चाहिए जबरदस्त स्मार्टफोन तो अब आपको सोचने की जरूरत नही है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बेहतर ऑप्शन लेकर आए है जो कि बजट में तो है ही साथ ही इसके फीचर्स तो कमाल है। कैमरा क्वालिटी तो देख आप हैरान रहने वाले हो। आइए जान लेते इस फोन के बारें में सारी डिटेल्स...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- स्मार्टफोन के बिना आज जीवन की कल्पना करना ही मुश्किल है। लोग पूरी तरह से इस पर डिपेंड हो चूके है। हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने मार्च 2024 में भारत में Realme Narzo 70 Pro 5G की घोषणा की। लॉन्च के तीन महीने से अधिक समय बाद, स्मार्टफोन अब Narzo Week Sale के दौरान Amazon पर कूपन ऑफर के जरिए से 2,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। अगर आप डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए वेरिएंट-वाइज कीमतें और स्पेसिफिकेशन (Variant-wise prices and specifications Realme Narzo 70 Pro) पर एक नजर डालते हैं…

 

 

Realme Narzo 70 Pro 5G price and offers


Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन Amazon पर 19,998 रुपये (8GB + 128GB) की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध (Realme Narzo 70 Pro rates) है। आप डिवाइस पर कूपन ऑफर के जरिए 2,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। दूसरे, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। आप इस वैरिएंट पर कूपन के जरिए कीमत पर 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। यह ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर में आता है।

खरीदार अपनी खरीदारी को आसान बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी चेक कर सकते हैं। साथ ही, आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 18,400 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं। इस बीच चलिए Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते (Realme Narzo 70 Pro discount offers) हैं।


Realme Narzo 70 Pro 5G specifications


Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED 120Hz स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000nits है। डिजाइन की बात करें तो यह Horizon Glass डिजाइन के साथ आता है। फोन माली-G68 GPU के साथ डाइमेंशन 7050 चिपसेट ऑफर करता है। डिवाइस Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। Narzo 70 Pro में 67W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती (Realme Narzo 70 Pro  battery power) है।


Realme Narzo 70 Pro 5G camera features


Realme Narzo 70 Pro के कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी + 8MP का अल्ट्रा वाइड + 2MP का मैक्रो लेंस और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट है। सिक्योर ऑथेंटिकेशन के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया (Realme Narzo 70 Pro special features) है।

Realme Narzo 70 Pro 5G features


Realme Narzo 70 Pro  के अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर, IP54 रेटिंग और एयर जेस्चर दिए गए हैं। फोन के एयर जेस्चर काफी कमाल के हैं जिसका यूज करके आप फोन को बिना टच किए इशारों से ही इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इन्हें सेटअप करना भी काफी आसान (Realme Narzo 70 Pro  setup) है।