home page

12 लाख की Hyundai Creta को 5 लाख में ले जाएं घर, रॉकेट की स्पीड से हो रही बिक्री

अगर आप भी कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं है तो ये खबर आपके लिए खास है। हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। मार्केट में चल रहे इस ऑफर से आप इस 12 लाख की कार को 5 लाख में खरीद सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल

 | 
12 लाख की Hyundai Creta को 5 लाख में ले जाएं घर, रॉकेट की स्पीड से हो रही बिक्री

HR Breaking News(डिजिटल डेस्क)। हमें इंटरनेट पर सर्च करने से कई पुरानी Hyundai Creta कारें मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये से शुरू होती है. इन कारों को किसी भी समय बेचा जा सकता है, इसलिए अगर कोई और आपसे पहले उन्हें खरीदता है, तो आप उन्हें खरीदने का अवसर खो सकते हैं. इन कारों को हमनें 16 फरवरी, 2023 को OLX की वेबसाइट पर देखा है. 

1. Hyundai Creta (2017)

ये भी जानें : बुढ़ापे की लाठी बनेगी LIC की ये पॉलिसी, हर महीने मिलेगी 1 लाख रूपए की पेंशन


साल 2017 की हुंडई क्रेटा अब तक 24,213 किमी. चल चुकी है. इसके लिए 4.75 लाख रुपये की डिमांड की गई है. सफेद रंग की यह हुंडई क्रेटा जम्मू-कश्मीर में लिस्टेड है. कार की कंडीशन काफी अच्छी है. 


2. Hyundai Creta (2016)


यह डीजल इंजन वाली हुंडई क्रेटा है. यह अब तक 44,123 किमी. चल चुकी है. इस हुंडई क्रेटा के लिए ऑनर ने 5.25 लाख रुपये की डिमांड की है. एसयूवी सिल्वर रंग की है और कलकत्ता में मौजूद है.

ये भी जानें : LIC ने ग्राहकों को दे दिया तगड़ा झटका, बंद करदी अपनी ये मशहूर पॉलिसी, अगर अपने भी कर रखा है इन्वेस्ट तो दिल थाम कर पढ़ें ये खबर

3. Hyundai Creta (2017)


अगर आप दिल्ली या आसपास के इलाके में कोई हुंडई क्रेटा ढूंढ रहे हैं, तो उसका विकल्प भी मौजूद है. यह डीजल इंजन वाली हुंडई क्रेटा अब तक 1.05 लाख किमी. चल चुकी है. इस हुंडई क्रेटा के लिए ऑनर ने 6 लाख रुपये की डिमांड की है. एसयूवी ब्लैक रंग की है और मेरठ के शास्त्री नगर में मौजूद है.