home page

लॉन्च हो गई Tata की नई इलेक्ट्रिक नेक्सोन, सिंगल चार्ज में चलेगी 450 किलोमीटर, जानिये कितना रखा है प्राइस

Tata की एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी है। इस कार का नाम  Nexon.ev है। इस कार की रेंज भी अच्छी है। यह एक बार चार्ज करने पर  450 किलोमीटर चलती है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये कार आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।

 | 
लॉन्च हो गई Tata की नई इलेक्ट्रिक नेक्सोन, सिंगल चार्ज में चलेगी 450 किलोमीटर, जानिये कितना रखा है प्राइस

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू नेक्सन EV फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। जिसके एंट्री-लेवल MR वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप-स्पेक LR वैरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपए है। टाटा ने नेक्सन EV में कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। साथ ही, इसके फीचर्स को भी अपडेट किया है। इतना ही नहीं, नेक्सन में मैकेनिकल अपडेट भी किया गया है। कंपनी ने इसमें अब तक का सबसे बहेतर रेंज दी है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने अब इसका नाम Nexon EV से बदलकर Nexon.ev कर दिया है।
नेक्सन EV के मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपए तक बढ़ा दी गई है। जबकि टॉप-एंड वैरिएंट 40,000 रुपए महंगा हो गया है।

Nexon.ev का एक्सटीरियर


नेक्सन EV में चारों तरफ तेज पैनलिंग मिलेंगे है। इसमें नए हेडलैंप, LED DRLs और बम्पर के साथ फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से रिफ्रेश किया गया है। SUV के सामने एक पूरी-चौड़ाई LED पट्टी दी है, जिसके दोनों तरफ सिक्वेंशल टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं। साइड प्रोफाइल में एक अलग उभरती हुई बेल्टलाइन और कूपे जैसी प्रोफाइल दी है। इसमें स्पोर्टी एयरो इन्सर्ट के साथ R16 एलॉय व्हील दिए हैं। बैक साइड में एक्स-फैक्टर टेल लाइट्स, स्पॉइलर माउंटेड हिडन रियर वाइपर और फैंग-स्टाइल रिफ्लेक्टर दिए हैं।

ये भी जानें : UP के 5 जिलों में रेड अलर्ट हुआ जारी, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह


Nexon.ev का इंटीरियर


इस इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोक बैकलिट स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोल, ईजी ग्रिप वाले स्मार्ट डिजिटल शिफ्टर और वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ नए स्टैंडर्ड तैयार किए गए हैं। इसके ट्रिम्स में क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में शामिल फीचर्स में से एक सिनेमैटिक 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें एक ऐप सूट है जो यूजर्स को अपने फेवरेट म्यूजिक, वीडियो और गेमिंग ऐप्स तक पहुंचने की परमिशन देता है।

Nexon.ev के फीचर्स


अब इस इलेक्ट्रिक SUV की बैटरी का इस्तेमाल गैजेट्स की चार्जिंग और लाइटिंग इक्युपमेंट को चार्ज करने के लिए पावरबैंड के तौर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, व्हीकल टू व्हीकल भी इसकी चार्जिंग कर सकते हैं। इसमें JBL सिनेमैटिक साउंड सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट, एम्बेडेड मैप्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डिमिंग IRVM और OTA अपडेट शामिल हैं।

ये भी जानें : सरकारी कर्मचारियों की छूट्‌टी को लेकर केंद्र सरकार की नई पॉलिसी, अब मिलेगा इतने दिन का अवकाश


Nexon.ev की सेफ्टी


इसकी सेफ्टी की बात करें तो इसमें इन-केबिन इमरजेंस असिस्टेंट बटन, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, iVBAC के साथ ESP, 6-एयरबैग, हिल एसेंट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सभी डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

Nexon.ev का बैटरी पैक


नेक्सन EV में पैडल शिफ्टर्स जैसे नए फीचर्स दिए हैं। इसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड हैं। मीडियम रेंज (MR) वैरिएंट 30-kWh बैटरी पैक से लैस है। लॉन्ग रेंज (LR) वैरिएंट में 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है। पावर आउटपुट MR के साथ 129 PS और LR के साथ 145 PS है। दोनों के लिए 215 Nm टॉर्क आउटपुट एक समान है। बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी जानें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग

Nexon.ev की रेंज और चार्जिंग


MIDC साइकिल के मुताबिक, MR सिंगल चार्ज पर 325Km और LR सिगंल चार्ज पर 465Km की रेंज देगा। इसके लिए होम चार्जिंग ऑप्शन में 7.2kW AC होम वॉलबॉक्स चार्जर और एक स्टैंडर्ड AC होम वॉलबॉक्स चार्जर शामिल हैं। इसके अलावा 15A पोर्टेबल चार्जर और DC फास्ट चार्जर शामिल हैं। फास्ट चार्जर की मदद से ये सिर्फ 56 मिनट में 10% से 100% तक चार्ज हो जाएगी।