Tata Punch Facelift : टाटा पंच का नया अवतार आ रहा लोगों को पसंद, जानें कितनी डाउनपेमेंट पर कितनी बनेगी ईएमआई
HR Breaking News (Tata Punch Facelift) अगर आप भी हाल फिलहाल में लॉन्च हुए टाटा पंच के नए वर्जन को लेना चाहते हैं तो आप कुछ डाउनपेमेंट को चुकता कर कम कीमत में इसे घर ला सकते हैं। आप हर महीने की ईएमआई को चुकता कर कम बजट में एक सेफ, स्टाइलिश और हाई-टेक कार अपने घर ला सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि टाटा पंच (Tata Punch Facelift ) के इस नए अवतार की कीमत क्या है और इसके लिए आपको मंथली कितनी इन्स्टॉलमेंट देनी होगी।
Tata Punch Facelift 2026 के फीचर्स
टाटा फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन ऑप्शन (Engine options of Tata facelift model) और माइलेज को देखें तो इसमे एक पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (माइलेज: 20.09 kmpl, नया टर्बो पेट्रोल 1.2-लीटर टर्बो इंजन और सेविंग के लिए i-CNG मॉडल है, जो 26.99 km/kg तक का माइलेज ऑफर करता है। फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और 17.78-इंच का फुल डिजिटल क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जर आदि कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
कितने सालों की कितनी बनेगी EMI
अब इस कार को खरीद कर मिडिल क्लास लोग अपनी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस एसयूवी की शुरुआत कीमत (Tata Punch ki kimat) 5.59 लाख रुपये हैं और रोड कीमत तकरीबन 6.25 लाख रूपये हो सकती है. अगर आप इस कार को खरीदने के लिए 80 हजार का डाउन पेमेंट करते हैं तो शेष अमांउट 5 लाख 45 हजार रुपये बचता है। ऐसे में मान लिजिए कि आपको कार लोन 8 प्रतिशत की दर पर मिलता है, तो 10 साल के लिए आपकी मंथली किस्त (Tata Punch Facelift 2026 installment) 6,612 रुपये होती है। वहीं, अगर आप 80 हजार का डाउनपेमेंट कर 8 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपकी मंथली किस्त 7,704 रुपये बनती है और 5 साल के लिए लोन लेने पर ईएमआई 11 हजार रुपये के आस-पास होगी।
सेफ्टी फीचर्स से है लैस
टाटा की नई पंच में सेफ्टी (Tata Punch Safety Features) का पूरा ध्यान रखा गया है। इस एसयूवी में सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग्स , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और SOS कॉल फंक्शन के साथ चाइल्ड सीट एंकर जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप बजट फ्रेंडली कार लेना चाहते हैं तो नई टाटा पंच 2026 आपके लिए बेस्ट डील बन सकती है।
Tata Punch Facelift 2026 की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट की कीमत (Tata Punch Facelift Price) 5 लाख 50 हजार से 6 लाख के बीच तय की गई है। बता दें कि टाटा पंच में एक से डेढ़ लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ i-CNG ऑप्शन भी मौजुद है। इस एसयूवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर इसमे दस इंच का टचस्क्रीन, फुल डिजिटल क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर्स शामिल है।
