Toyota Innova को कड़ी टक्कर दे रही Tata की ये 7-सीटर कार, लोगों को आ रही खूब पसंद, इतनी है कीमत
HR Breaking News, Digital Desk - टाटा मोटर्स बिग साइज गाडियों का बादशाह है, कंपनी एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक स्मार्ट कार है Safari. यह दमदार कार 2.0-लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है। हाई पिकअप के लिए इस कार में 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी अपनी इस बिग साइज कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन दे रही है।
Tata Safari शुरुआती कीमत 20.47 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। कंपनी का दावा है कि कार में 16.3 kmpl तक की माइलेज निकलती है। फिलहाल इसका केवल डीजल इंजन आता है, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। यह कार छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है। ADAS सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने और हादसे का खतरा होने पर अलर्ट जारी करता है।
Tata Safari में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
यह 4-सिलेंडर इंजन कार है, जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। कार को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10 वेरिएंट आते हैं। कार में हिल होल्ड कंट्रोल का भी फीचर मिलता है, जिससे इसे ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार का टॉप वेरिएंट 34.61 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।
Tata Safari में आते हैं ये फीचर्स
कार में नेविगेशन डिस्प्ले और हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम आता है।
इसमें LED हेडलाइट और डीआरएल दी गई है।
कार में क्रूज कंट्रोल और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील और सनरूफ ऑफर की जाती है।
कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम मिलता है।
Toyota Innova Crysta 8 सीट और बड़े टायर साइज
टोयोटा की इस बिग साइज कार में 7 और 8 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 25.05 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। इस कार में वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे न्यू जनरेशन फीचर्स मिलते हैं। इस कार में खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन हाई स्पीड जनरेट करने के लिए 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
Toyota Innova Crysta में मिलते हैं ये फीचर्स
इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है, जो तेज स्पीड देता है।
कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग आते हैं।
इसके फ्रंट और रियर दोनों जगह पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
इस कार में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
डुअल टोन कलर ऑप्शन और ट्यूबलेटस टायर मिलते हैं।
