Tata की इस खास कार की बिक्री में आई गिरावट, बीतें 6 महीनें में हुई केवल इतनी कारों की सेल

HR Breaking News : (Tata Punch Sale) वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने व्हीकल्स में हर एक एडवांस्ड फीचर्स ऐड करवा रही है, जिसकी वजह से टाटा कंपनी के ग्राहकों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। वहीं टाटा कंपनी की एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री में बीते दिनों से काफी गिरावट आई है। जी हां हम बात कर रहे हैं टाटा पंच के बारे में।
TATA Motors ने जब पहली बार अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी Punch को भारतीय बाजार में पेश किया था तो इस गाड़ी की बिक्री काफी ज्यादा हुई थी। ग्राहकों को यह गाड़ी इतनी पसंद आई कि बिक्री के मामले में इस गाड़ी ने नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली थी। लेकिन इस गाड़ी को कंपनी द्वारा अपडेट नहीं किया गया है जिसकी वजह से इसकी बिक्री पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। बीते 6 महीने के आंकड़े को देख तो टाटा पंच की बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
बीते 6 महीने में हुई इतनी बिक्री
साल 2025 की जनवरी से लेकर जून तक टाटा मोटर्स की गाड़ी (Tata Motors car) पंच की कुल 84,579 यूनिट्स विकी है जबकि साल 2024की समान अवधी में ये आंकड़ा 110,308 यूनिट्स की सील कर रहा था और ऐसे में बिक्री में 23 परसेंट की गिरावट नजर आई है। गाड़ी की बिक्री में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है गाड़ी के डिजाइन का अपडेट नहीं होना। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही टाटा पंच का फेस लिफ्ट मॉडल (Tata Punch face lift model) बाजार में आने वाला है।
कुछ रिपोर्ट के इस बात का दावा किया गया है कि पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस साल के अंत तक यह बाजार में आ सकती है। इसकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं फेसलिफ्ट पंच में कॉस्मेटिक बदलाव ही किये जा सकते हैं, लेकिन इंजन और डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा।
इंजन और पावर को लेकर अपडेट
टाटा पंच के इंजन (tata punch engine) की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा। सूत्र के मुताबिक पता चला है कि इस गाड़ी को सीएनजी में भी पेश किया जा सकता है। भारत में पेश होने वाली इस नई पंच का सीधा मुकाबला निशान मैग्नेट से होगा।