home page

सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai SUV हो गई सस्ती, दिवाली पर ले आएं घर

Hyundai SUV Car Discounts : हुंडई एसयूवी कारों का भारतीय कार बाजार में दबदबा बना हुआ है। लोगों को हुंडई की एसयूवी कारें (Hyundai SUV Car) सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। सेफ्टी फीचर के मामले में हुंडई की कारें टॉप में आती हैं। त्योहारी सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, हुंडई सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -

 | 
सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai SUV हो गई सस्ती, दिवाली पर ले आएं घर

HR Breaking News - (Hyundai SUV)। हुंडई मोटर इंडिया की कारों का रूतबा कार बाजार में आज भी कायम है। GST घटने के बाद हुंडई की कारों की कीमत भी काफी कम हो गई है। अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में कंपनी ने अपनी एसयूवी कारों पर डिस्काउंट (Hyundai Venue SUV) का ऐलान कर दिया है। अगर आप सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट है।

दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया वेन्यू SUV (Hyundai Motor India Venue SUV Discount) पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट 1.2 Kappa MT S वैरिएंट पर मिल रहा है। नए GST 2.0 के बाद इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,94,100 रुपए से कम होकर 7,26,381 रुपए हो गई है। वहीं, वैरिएंट के आधार पर ग्राहकों को 1,32,750 रुपए का लाभ मिलेगा। बता दें कि सितंबर में इसकी रिकॉर्ड 11,484 यूनिट बिकीं। ये 20 महीने के दौरान वेन्यू की सबसे बड़ी सेल भी रही।

हुंडई वेन्यू पर डिस्काउंट अक्टूबर 2025
वैरिएंट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज (H-प्रॉमिस) OR एडिशनल स्क्रैपेज रूरल स्कीम टोटल
1.2 Kappa MT S, S (O), S+S (0) + Petrol Trims 30,000 15,000 20,000 5,000 50,000
Other 1.2 Kappa MT Trim 20,000 15,000 20,000 5,000 40,000
1.0 Turbo Trim 15,000 20,000 5,000 20,000
Nline- N8 DCT Trim 10,000 15,000 20,000 5,000 30,000
Other Nline Trims 15,000 20,000 5,000 20,000
Diesel Variants 10,000 15,000 5,000 15,000

हुंडई वेन्यू में मिलेंगे ये फीचर्स -

हुंडई वेन्यू में मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 17.52 km/l, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT का माइलेज18.07 km/l, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT (ऑटोमैटिक) का माइलेज 18.31 km/l और 1.5-लीटर डीजल मैनुअल का माइलेज 23.4 km/l है।

इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ

LED DRLs

LED प्रोजेक्टर हेडलैंप

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो

एपल कारप्ले को सपोर्ट करने के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

राइडर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग

TPMS हाईलाइन

ऑटोमैटिक हेडलैंप

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)

रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे

इस SUV में कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी है, जो सटीक और सुलभ जानकारी के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। अपने सेगमेंट में वेन्यू का सीधा मुकाबला, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, स्कोडा काइलक, महिंद्रा XUV 3XO जैसे मॉडल से होता है।