home page

apple iphone 17 pro पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, इतना सस्ता पहले कभी नहीं हुआ

iphone 17 pro : एप्पल ने कुछ समय पहले आईफोन 17 प्रो को लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप भी इस शानदार फोन की खरीदी करना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन समय हो सकता है। बता दें कि इस फोन (iphone 17 pro Price Fall) पर आपको सबसे पड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आज से पहले कभी भी इस फोन की कीमत इतनी कम नहीं हुई है।  आइए जानते हैं इस फोन की कीमत कितनी रहने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
apple iphone 17 pro पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, इतना सस्ता पहले कभी नहीं हुआ

HR Breaking News (Discount on iphone 17 pro) अगर आप भी आईफोन 17 प्रो लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब आईफोन 17 प्रो पर बंपर डिस्काउंट (iphone 17 pro New Price) मिल रहा है। इस फोन पर आपको कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

 

 

​Amazon Prime मेंबर्स को होगा बंपर लाभ 

​भारत में Apple iPhone 17 Pro (256GB) की आधिकारिक कीमत 1,34,900 रुपये तय की गई है। हालांकि Amazon Great Republic Day Sale (Sale on iphone 17 pro) के दौरान Prime मेंबर्स को सीधेतौर पर लगभग 6,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद फोन की कीमत कम होकर 1,28,400 रुपये हो गई है।


एक्सचेंज डील के साथ मिलेगी सस्ती कीमत 

​Amazon पर पुराने फोन के एक्सचेंज पर भी बड़ा लाभ हो रहा है। अगर ग्राहक अच्छी कंडीशन में iPhone 15 Pro (iphone 17 pro 1TB varient Price) एक्सचेंज करते हैं तो फिर आप 39,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं। ऑफर लगने के बाद iPhone 17 Pro की प्रभावी कीमत 89,200 रुपये तस की जा रही है।


SBI क्रेडिट कार्ड के तहत होगी अतिरिक्त बचत 

​अगर भुगतान SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाता है तो इस स्थिति में फिर 3,500 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट (iphone 17 pro Discount) भी पाया जा सकता है। इसके साथ ही में Prime डिस्काउंट, एक्सचेंज वैल्यू और बैंक ऑफर को मिलाकर iPhone 17 Pro की अंतिम कीमत घटकर सिर्फ 85,700 रुपये तक पहुंच जाएगी।

फोन पर मिलेगा बेस्ट एक्सचेंज ऑफर 

ऐसे में कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आपके पास iPhone 17 Pro को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। ​iPhone 17 Pro में आपको 6.3-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले (iphone 17 pro Display) देखने को मिल जाएगा। इसका रेजोल्यूशन 2622 x 1206 पिक्सल और 460 ppi का रहेगा। इसमें ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, Always-On डिस्प्ले और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। फोन (iphone 17 pro Feature) में आपको Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन मिल जाएगी।

फोन का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

​फोन में आपको नया Apple A19 Pro चिपसेट (iphone 17 pro Specs) देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको 12GB RAM और Wi-Fi 7, Bluetooth 6 कनेक्टिविटी मिल जाएगी। ​कैमरे के बारे में बात करं तो iPhone 17 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सिस्टम (iphone 17 pro Camera System) दिया जा रहा है। इसमें तीनों कैमरे 48MP के होंगे। इसके साथ ही फ्रंट में आपको 18MP का नया Centre Stage कैमरा मिल जाएगा। जोकि 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।


तीन कलर ऑप्शन में होगी लॉन्च 

​फोन में आपको एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी और बेहतर थर्मल डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस फोन की बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको 25W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग (iphone 17 pro Charging System) सपोर्ट भी मिल जाएगा। iPhone 17 Pro में आपको iOS 26 मिल जाता है और Apple Intelligence फीचर्स भी इसके तहत मिल जाते हैं। iPhone 17 Pro को तीन कलर्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Silver, Cosmic Orange और Deep Blue कलर ऑप्शन (iphone 17 pro Colour Option) दिये जा रहे हैं।