Tata Punch Facelift का नया लुक मचाएगा बवाल, लॉन्चिंग से पहले टीजर में दी फीचर्स की जानकारी
HR Breaking News (Tata Punch) लोगों के बीच लंबे समय से Tata Punch Facelift को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब जल्द ही Tata Punch Facelift की लॉन्चिंग से पहले टीजर जारी किया गया है। टीजर से पता चला है कि पंच फेसलिफ्ट का नया लूक (Tata Punch Facelift look) भारतीय बाजारों में बवाल मचाने वाला है और इसमे कई खास फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं कि टाटा पंच फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होने वाला है।
कब लॉन्च होगी Tata Punch Facelift
टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से पंच फेसलिफ्ट के टेस्टिंग (Tata Punch Facelift Testing) और डेवलपमेंट पर अभी काम किया जा रहा है। अभी कंपनी की ओर से सिर्फ टेस्ट मॉडल से जो जानकारी मिली थी, उसी के आधार पर ही खुलासा किया गया था। लेकिन अब कंपनी की ओर से टीजर के जारी होने से मॉडल के डिजाइन के बारे में पता चला है। बता दें कि इस SUV की लॉन्चिंग 13 जनवरी को की जा सकती है और ऐसे में आधिकारिक लॉन्च से पहले ही यह टीजर जारी किया गया है।
पुराने मॉडल के मुकाबले होंगे कई बदलाव
कंपनी की ओर से इस एसयूवी (New Tata Punch Facelift Teaser) को लेकर जो टीजर जारी किया गया है, उससे यह क्लियर हो गया है कि न्यू टाटा पंच फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टीजर वीडियो में मॉडल की डीआरएल दिखाई देती हैं, जिनमें पियानो ब्लैक एलिमेंट्स का यूज किया गया है। साथ ही SUV में पॉलीगोनल हेडलाइट यूनिट के चलते फ्रंट फेसिया को एक बढ़िया लूक मिला है, जिसका डिजाइन ऑटोमेकर की डिजाइन के हिसाब से है। इसकी डिजाइन हैरियर, सफारी और अन्य मॉडलों से मिलती है। इस लूक को फ्रंट बंपर का नया डिजाइन कंप्लिट करता है।
लोगों को आकर्षित करेगा टेललाइट्स का नया डिजाइन
वैसे तो टाटा पंच फेसलिफ्ट का सिल्हूट अपने पुराने मॉडल की तरह थोड़ा-बहुत हो सकता है, लेकिन इस नई एसयूवी में नए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इस एसयूवी के पिछले हिस्से में भी बदलाव किया गया है। टेललाइट्स का नया डिजाइन (New Tata Punch Facelift Design) लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचती है। बता दें कि टेललाइट्स वाहन की चौड़ाई को कवर करने की लाइट स्ट्रिप है। डिजाइन की बात करें तो टेल लैंप का डिजाइन भी हैरियर और सफारी के पैटर्न की तरह हो सकता है और इनको एक नया नीला कलर मिला है।
कैसा होगा टाटा पंच फेसलिफ्ट का न्यू लूक
जानकारी के मुतकाबिक टाटा पंच फेसलिफ्ट के के न्यू वर्जन (New version of Tata Punch facelift) में कुछ अलग हो सकता है, लेकिन अभी केबिन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद है कि इस नई पंच फेसलिफ्ट में अल्ट्रोज से ली गई इंफोटेनमेंट स्क्रीन हेागा और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ही एक नया डैशबोर्ड लेआउट भी होगा। इसके साथ ही इस एसयूवी में रोशन लोगो वाला दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावनरा है। कंपनी की ओर से इसमे अन्य फीचर्स भी डाले जा सकते हैं।
Tata Punch Facelift का इंजन ऑप्शन
उम्मीद है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift engine options) में अभी के मॉडल के जैसे ही 1.2 लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन हो सकता है। बता दें कि तीन-सिलेंडर इंजन 88 हॉर्सपावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क की पैदावार करता है। इसके साथ ही इसमे 73.5 हॉर्स पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला सीएनजी इंजन ऑप्शन भी हो सकता है। इस गाड़ी के ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है और 5-स्पीड AMT भी शामिल होंगे।
