home page

70 किलोमीटर की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,000 रुपये घटी कीमत, ग्राहकों को आ रहा खूब पसंद

electric scooter discount offer : मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई दिग्गज कंपनियां आए दिन नए ईवी स्कूटर लॉन्च कर रही है। Ampere ने अपना ईवी स्कूटर पेश किया था। जिसकी कीमत पर अब 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये सही मौका है। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। Ampere electric scooter price drop: ओला इलेक्ट्रिक के बाद अब ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत (ampere electric scooters price) में 10 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं। अब ऐसे में  सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। कंपनी के स्कूटर लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं और फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक चलते हैं। कंपनी के अनुसार सभी स्कूटर ग्राहकों की जरूरत और भारत की जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं। कंपनी के पास लो स्पीड और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। आइये जानते हैं कौन सा मॉडल कितना हुआ सस्ता।

10,000 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

High Court Decision : पिता की संपत्ति में तलाकशुदा बेटी का कितना हक, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया साफ


इस समय कंपनी के पास कुल 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं  जिनकी कीमत 69,900 रुपये से लेकर 1.19 रुपये तक जाती है लेकिन अब इनकी कीमतें कम हो गई हैं। Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब कीमत 59,900 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 69,900 रुपये थी यानी अब कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है।

इसके अलावा Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 104,900 रुपये थी अब यह घटकर 94,900 रुपये हो गई है इसके अलावा Magnus LT इलेक्ट्रिक स्कूट की कीमत अब 84,900 रुपये हो गई है जबकि पहले इसी कीमत 93,900 रुपये थी।

एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स


कंपनी के पास Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा है। जबकि Magnus LT मॉडल फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलता है। ये स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक, अलग-अलग राइड मोड, बड़ी सीट और प्रीमियम मेटालिक कलर्स में उपलब्ध हैं। कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं, ताकि राइड के दौरान आराम मिल सके। एम्पीयर के रेओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। इस स्कूटर का इस्तेमाल लोकल आने-जाने के लिए किया जा सकता है।

हाई स्पीड Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री


हाल ही में कंपनी ने अपना पहला हाई स्पीड एम्पियर नेक्सस (Ampere Nexus) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था । इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,09,900 रुपये है। इस स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में बेस्ट इन क्लास फीचर्स और टेक्नॉलजी को शामिल किया है।

LPG cylinder price : 100 रुपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिये तरीका

एम्पियर नेक्सस (Ampere Nexus) में 3 kWh की LFP बैटरी लगी है जिसे 30% एक्स्ट्रा लाइफ के साथ आती है। सिर्फ 3 घंटे 22 मिनट में इस स्कूटर को फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 136km की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 kmph है। इसमें 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन दी गई है।