1 लाख रुपये सस्ती हुई ये SUV, क्रेटा और विटारा को देगी टक्कर, जान लें फीचर्स
Discount On SUV :भारत में एसयूवी का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एसयूवी में 1 लाख रुपकये की गिरावट की गई है। अब एसयूवी क्रेटा और विटारा (Creta and Vitara Price) को टक्कर देने वाली है। इसके फीचर भी काफी शानदार है। एसयूवी की कीमत कम होने की वजह से लोग इसकी धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (SUV Price in India)। भारतीय कार बाजार में देश की कई बड़ी कार कंपनियो एसयूवी कारों का दबदबा है। ग्राहकों को सबसे ज्यादा एसयूवी कारे पसंद आती हैं। इन गाड़ियों (Features in SUV) में एडवांस फीचर मिलते हैं।
जिसकी वजह से लोग इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं। त्योहारों का सिजन करीब आ रहा है, ऐसे में अगर आप नई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस शानदार एसयूवी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
एसयूवी पर मिल रही है इतनी छूट
अगर आप अगले कुछ दिनों में एक नई SUV (Toyota SUV Price) को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टोयोटा अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी पर अगस्त, 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है।
जानकारी के बता दें कि ग्राहक अभी टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) खरीदने पर अधिकतम 98,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ दूसरी बेनिफिट्स भी शामिल किये गए है।
एसयूवी के फीचर्स भी है दमदार
हायराइडर में फीचर्स के तौर पर 9-इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, (Toyota SUV Features) पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स को दिया जाता है।
इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग्स, ABS, EBD और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। मार्केट में इस एसयूवी (SUV Price) का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होता है।
फिलहाल एसयूवी की इतनी है कीमत
अगर पावरट्रेन के बारे में बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, (SUV Petrol Variant Price) CNG और 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके हाइब्रिड वैरिएंट में आपको 27.97 kmpl तक का माइलेज ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा पेट्रोल और CNG वैरिएंट्स (SUV CNG Variant Price) भी अच्छे परफॉर्मर हैं। भारतीय मार्केट में एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 11.34 लाख से लेकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है।
