Hero की ये 5 सबसे सस्ती बाइक माइलेज के मामले में कहलाती है सबकी बाप
HR Breaking News - (Hero cheapest bike) हर वाहन में अपनी-अपनी अलग खासियत होती है। कोई माइलेज के मामले में बेस्ट मानी जाती है तो कोई स्पीड की मामले में सही होती है। इन दिनों दोपहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बताने जा रहे है वाहन निर्माता कंपनी हीरो कंपनी (Hero Motor Company) की उन बेस्ट बाइकों के बारे में जो माइलेज और कीमत के मामलें मे सबसे टॉप पर है। सबसे खास बात तो यह है कि ये बाइक्स अन्य फिचर्स में काफी बेस्ट है। आइए खबर में जानते है HERO की इन बेस्ट बाइकों के बारे में विस्तार से।
Hero Glamour
हीरो ग्लैमर बाइक में आपको 125cc के Powerful Engine मिल जाते हैं, इसमें आपको 55 KMPL का माइलेज भी मिल जाता है, अगर आपकी Budget 95,000-100000 के अंदर हैं तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हैं, यह बाइक पहले Hero और Honda के एक Collaboration पर बनी थी, तब इस बाइक को हीरो होंडा ग्लैमर के नाम से बुलाया जाता था, अभी इस बाइक को हीरो ही बनाती हैं।
Passion Pro
पैशन प्रो बाइक में आपको 110cc का Engine मिल जाता है, इस बाइक की एक खास बात यह है कि इसमें छोटा बाइक में Engine होने के बावजूद 9 bhp अच्छी खासी पावर मिल जाती हैं, इस बाइक में इतना छोटा इंजिन होने के बाद भी आपको केवल 55 kmpl केही माइलेज मिल पाती हैं, इस बाइक के इंजन हिसाब से थोड़ी और ज्यादा माइलेज देना चाहिए था, अगर आपकी बजट 80 से 90 हजार की है तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हो।
Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक commuter bike हैं, इस बाइक की ऑन रोड प्राइस स्टार्ट हो जाती हैं Rs. 85,000 से, यह बाइक 5 अलग-अलग variants 13 different Colour मैं आती है, इस बाइक में आपको 97.2cc BS6 engine मिल जाते हैं, और साथ में 60 kmpl की माइलेज भी मिल जाती हैं।
Super Splendor
अभी के समय हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक (Popular Bike In India) सुपर स्प्लेंडर ही है, आप भी हीरो की यही बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं, Glamour में जो Engine मिलता है वहीं Engine आपको इस बाइक पर भी देखने को मिलती हैं, 125cc के हिसाब से इतनी पावरफुल Engine होने के बावजूद इस बाइक में आपको लगभग 60kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती हैं, यही इस बाइक की खासियत है।
HF Deluxe
एचएफ डीलक्स अगर आप हीरो की एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे थे जो सबसे सस्ती हो और उसमें सबसे ज्यादा माइलेज (highest mileage) भी मिले तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हो, इस बाइक को माइलेज पर ही फोकस करके बनाया गया है, इसमें आपको कम से कम 65 kmpl की माइलेज तो आसानी से मिल ही जाएगी, स्प्लेंडर (Best Mileage Bikes) की तरह इस पर भी आपको 97.2cc BS6 engine मिलता है, यह बाइक 5 अलग-अलग variants में आती है, इस बाइक की ऑन रोड प्राइस स्टार्ट हो जाती हैं Rs. 70,337/-
