home page

जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये छह धांसू कार, फिचर्स एक से बढ़कर एक, माइलेज भी गजब का

Auto world :आज के दौर में लगभग हर शख्स को वाहनों का शौक है। ऐसे में आने वाला महीना ऐसे लोगों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। सितंबर महीना भारतीय ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी अहम रहने वाला है। देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। वहीं, आगामी महीनों में दशहरा व दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे समय में खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसी के मध्य नजर सितंबर का महीना काफी अहम रहने वाला है। 

 | 
जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये छह धांसू कार, फिचर्स एक से बढ़कर एक, माइलेज भी गजब का

HR Breaking News (New Cars launching) हमारे देश में त्योहारों का खास महत्व है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले बाजारों में रौनक लगने वाली है। वाहनों के शौकीन भी इस समय बाजार में आने वाले हर प्रकार के व्हीकल पर नजगर टिकाएं हैं। दिवाली से पहले वाहनों की खरीदारी करना हमारी संस्कृति में अच्छा माना जाता है।

 

 

ऐसे में भारतीय बाजार में मौजूद कंपनियों की निगाहें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने में लगी है। इसी के चलते कई कंपनियां गाड़ियों के नए मॉडल सितंबर महीने में लॉन्च करने जा रही है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से लेटेस्ट मॉडल बाजार में आने वाले हैं और उनकी क्या कीमत रहने वाली है। 

नए मॉडल ग्राहकों के लिए लाए जा रहे 

सितंबर महीने कार शौकीनों के लिए व कार निर्माता कंपनियों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। त्योहारी सीजन के चलते सभी कंपनियों की कोशिश है कि आने वाले महीने में अपने कुछ नए मॉडल ग्राहकों के लिए ले कर आए, जिसका उन्हें मुनाफी भी हो। इसी कड़ी में भारतीय बाजार में कस्टमरों को आकर्षित करने के उद्देश्य से कंपनियां अब जल्द ही सितंबर महीने में कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं।

नए मॉडल बाजार में उतारने वाली कंपनियों में मारूति, महिंद्रा, सिट्रोएन, वोल्वो और ईवी कंपनी शामिल है। इन कंपिनयों में से सितंबर 2025 में महिंद्रा की थार फेसलिफ्ट, मारुति कंपनी की नई मिड-साइज एसयूवी एस्कुडो, सिट्रोएन की Basalt X,  वोल्वो की EX30 EV और वियतनाम की ईवी कंपनी Vinfast की VF6 & VF7 शामिल हैं। ऐसे में कार शौकीनों के पास ये नए विकल्प जल्द ही आने वाले हैं। 

सिट्रोएन Basalt X की शुरू हो चुकी है प्री-बुकिंग
 

22 अगस्त से ही सिट्रोएन इंडिया की ओर से इस नए मॉडल Basalt X की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। इसे बुक करने के लिए कंपनी की ओर से कोई भारी भरकम टॉकन मनी भी नहीं रखी गई है। महज 21,000 रुपये की टॉकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है। अगर हम इस गाड़ी के लॉन्च की बात करें तो यह सितंबर मध्य तक भारतीय बाजार में आ जाएगी। 


इस कार की खासियत की बात करें तो ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें नए कलर स्कीम और कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। वहीं, इस कार का इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स के साथ दिया जा रहा है। 


 

वोल्वो की EV EX30
 

इस साल के  इन कुछ आखरी महीनों में आने वाले सबसे खास वाहनों में से एक है वोल्वो (Volvo) कंपनी की EX30 EV गाड़ी। यह गाड़ी भारतीय बाजार में सितंबर 2025 में आने वाली है। यह एक भारतीय बाजार में आने वाली खास ईवी वाहन है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी के संदर्भ में कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे किफायती और बजट फैंडली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है। बाजार में इसके रेट की बात करें तो यह लगभग 50 लाख रुपये रहने वाली है। यह कीमतें एक्स शोरूम के आधार पर हैं। 

वहीं, अगर हम गाड़ी की क्वालिटी की बात करें तो वोल्वो  EX30 EV  में कंपनी की ओर से 69 kWh बैटरी दी जा रही है। इसकी रेंज की बात करें तो यह 480 किलोमीटर (WLTP) है। अगर हम बैटरी की चार्जिंग की बात करें तो यह फास्ट चार्जिंग बैटरी है। कंपनी का दावा है कि केवल 25 मिनट के कम समय में ही यह पुरी चार्ज हो जाती है। वारंटी के केस में कंपनी की ओर से इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए 8 साल की वारंटी दी जा रही है।  

विनफास्ट  EV VF6 & VF7 
 

इस साल सितंबर माह से एक कंपनी पहली बार भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Vinfast की। यह कंपनी भारत में पहली बार 6 सितंबर से आधिकारिक तौर पर अपने वाहनों की बिक्री शुरू करने वाली है। यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने दो मॉडल सितंबर महीने में लॉन्च करने जा रही है। इनमें इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 शामिल है। 

वहीं, इन दोनों मॉडलों में 59.6 kWh और 70.8 kWh की बैटरी क्रमश: दी गई है। अगर हम स्पीड की बात करें तो एसयूवी VF6 मं स्पीड की रेंज 480 किलोमीटर है, तो VF7 में यह रेज 450 किलोमीटर है। इन मॉडलों के प्रोडक्शन की बात करें तो इनका प्रोडक्शन भारत के तमिलनाडु राज्य के तूतीकोरिन प्लांट में होगा।

MARUTI midsize SUV बनेगी आकर्षण
 

सितंबर महीने में बाकी कंपनियों की तरह मारुति सुजुकी भी देश में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। इसी के चलते मारुति सुजुकी की ओर से 3 सितंबर में अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। देश में मारुति  Escudo के नाम से अपनी नई मिडसाइज एसयवी लॉन्च कर रही है। इस गाड़ी के लॉन्च के लिए 3 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया है। 


यह गाड़ी ग्रैंड विटारा से भी बड़ी बताई जा रही है। वहीं, इसे तैयार भी वहीं से किया जा रहा है। इसी के साथ ग्राहकों को इस गाड़ी में एक मजबूत हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलने वाला है। कंपनी ने फैसला किया है कि वह इसे अपने ARENA dealership network के माध्य से बाजार में बेचेगी। वहीं, अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम के आधार पर इसकी कीमत 10 लाख रुपये रहने की संभावना है। 

Mahindra एसयूवी थार 
 

महिंद्रा कंपनी भी अपने एक मॉडल का लेटेस्ट वर्जन लाने जा रही है। इस गाड़ी की टेस्टिंग की चर्चा जोरों पर है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। हम बात कर रहें हैं महिंद्रा (Mahindra thar) की प्रसिद्ध ऑफ-रोड एसयूवी थार 3 डोर के फेसलिफ्ट वर्जन की। रिर्पोट्स के अनुसार कंपनी की ओर से इसे सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में ही लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है।

इस नए वर्जन में ग्राहकों को नए एक्स्टीरियर अपडेट्स व 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, नए वर्जन में इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।