Mileage के मामले में टॉप पर है ये बाइक, 1 रुपये में चलेगी 1 किलोमीटर, जानें कीमत
HR Breaking News (Top Mileage Bike) अब भारतीय बाजारो में टू-व्हीलर कंपनियों ऐसी बाइकें लॉन्च कर रही है, जो कम खर्च में ही टॉप की माइलेज दे रही है। ऐसे में अगर आप भी कम दाम में बंपर माइलेज वाली मोटरसाइकल खरीदना चाहते हैं और कम पैसे में लंबे सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर में ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जो माइलेज (Top Mileage Bike) के मामले में टॉप पर आती है।
कौन सी है टॉप माइलेज वाली बाइक
महंगाई के दौर में CNG बाइक की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में बजाज की फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) कम खर्च में ज्यादा माइलेज का दम रखती है। बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक सिर्फ 1.36 रुपये में 1 किलोमीटर चल जाती है जो डेली आने जाने के लिए बेहतर है।
बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बजाज फ्रीडम 125 (Features of Bajaj Freedom 125) को चलाते समय हैंडल पर जो बटन दिया गया है, उससे पेट्रोल से CNG मोड में तब्दील कर सकते हैं। इससे पेट्रोल खत्म होने पर CNG में शिफ्ट होकर आपकी बाइक चल सकती है। बता दें कि इस बाइक में लगभग 2 किलो CNG आती है। अगर आप एक बार में गैस फूल करवा लेते हैं तो ये 213 किलोमीटर तक चल जाती है।
बजाज फ्रीडम 125 का इंजन
इंजन ऑप्शन की बात करें तो बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का इंजन (Bajaj Freedom 125 Engine) मौजूद है। यह इंजन तकरीबन 9.4 bhp की पावर जनरेट करता है और लगभग 9.7 Nm का टॉर्क देता है। यानी की हल्की चढ़ाई वाली जगहों के लिए भी ये बाइक एकदम बेस्ट है। बजाज की इस बाइक के तीन मॉडल आते हैं।
बजाज फ्रीडम 125 की कीमत
बजाज फ्रीडम 125 की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत (Bajaj Freedom 125 Price) लगभग 1,09,000 रुपये के करीब है। इसके मिड मॉडल की कीमत तकरीबन 1,15,000 रुपये के आस-पास है और इसका टॉप मॉडल आपको सिर्फ 1,27,000 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि जो लोग कम पैसों में ज्यादा किलोमिटर चलाना चाहते हैं, उनके लिए यह बाइक एकदम बेस्ट है।
