home page

पुराने AC के बदले नया 5 स्टार Air Conditioner दे रही ये कंपनी, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

BSES AC replacement scheme 2024: गर्मियां अपने तीखे तेवर जोर शोर से दिखा रही है। ऐसे में अगर आप भी नया AC खरीदने (AC tips) की प्लानिंग कर रहे तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें,  बसेस द्वारा  AC Replacement Scheme चलायी जा रही है जो आपके लिए स्पेशल हो सकती है। दरअसल, इसमें स्कीम के अंदर पुराना एसी देने पर 63% तक डिस्काउंट (Discount offer on AC) मिलता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है इसका पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस-

 | 
पुराने AC के बदले नया 5 स्टार Air Conditioner दे रही ये कंपनी, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

HR Breaking News (ब्यूरो)।  गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आप कोई नया एसी (AC Tips) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम बिजली कंपनी का एक नई स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। दिल्ली में बिजली पहुंचाने वाली BSES की तरफ से इसकी शुरुआत (BSES New AC Scheme)  की गई है। इसमें आप पुराने एसी देकर नया एसी हासिल कर सकते हैं और आपको बहुत कम पैसे भी देने होंगे। आज हम आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं-

 

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर कितनी लगेगी पेनल्टी, RBI ने बताए नियम

 

BSES की तरफ से इसे AC Replacement Scheme नाम दिया गया है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी खरीदते हैं तो करीब 63 प्रतिशत तक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके तहत (AC Exchange offer 2024) आपको अलग-अलग ब्रांड्स पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलने वाला है। आप स्प्लिट और विंडो दोनों ही एयर कंडीशनर का चयन कर सकते हैं। इसमें LG, Bluestar, Godrej, Voltas और Lloyd जैसे ब्रांड्स का नाम शामिल है।

 

PM Kisan: किसानों की हो गई मौज, सरकार दे रही 2 प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख का लोन

 

पहले ही बता दें कि एसी पर मिलने वाला डिस्काउंट ब्रांड पर भी डिपेंड करता है। साथ ही पुराने एसी की भी कंडीशन इसमें बहुत(LG AC replacement) मायने रखती है। कंपनी के नियम पढ़ने के बाद पता चलता है कि अगर आप 5 स्टार एसी का इस्तेमाल करते हैं तो सालभर में 3 हजार यूनिट्स तक (Voltas AC replacement) की बचत करेगा। यानी साल भर में 29 हजार रुपए तक की बचत होगी। लेकिन इतनी बचत करने के लिए आपको तयन नियमों का पालन करना होगा।

3 बार बदलने के बाद Ambani ने कंपनी का नाम क्यों रखा रिलायंस, जानिए इसके पीछे की व

कैसे खरीदें BSES से AC? 

आप भी स्कीम के तहत एसी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि एक CA Number पर 3 एसी खरीदें जा सकते हैं। इसके लिए कंज्यूमर्स (How to purchase AC from BSES) को नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाना होगा। साथ ही 19123 या 19122 के अलावा ऑफिशियल वेबसाइट (2024 AC replacement scheme)  पर जाना होगा। इस स्कीम के तहत एसी खरीदने पर बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी ऑफर की जाएगी। यानी इसमें सभी नए फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।

News Hub