इस Electric Bike ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3000 बुकिंग, फीचर्स हैं कमाल के
HR Breaking News - (Ultraviolette X-47 Crossover) भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड हर रोज बढ़ती ही जा रही हैं। इलेक्ट्रिक बाईकों की बात की जाए तो उन्हें खरीदने के लिए भी लोगों की लाइन लगी रहती हैं। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बढ़ रही डिमांड का सबसे बढ़िया सबूत अल्ट्रावायलेट की नई बाइक (Ultraviolet's new bike) है। लॉन्च के सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही इस बाइक की 3000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
ग्राहकों द्वारा इस रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने इस पर शुरुआती ऑफर (Best Electric Bike) को भी बढ़ा दिया है। अब शुरुआती 5000 ग्राहक इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बाइक में क्या-क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं।
दमदार परफॉर्मेंस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
अल्ट्रावायलेट हमेशा से अपनी कटिंग एज टेक्नोलॉजी और नए डिजाइन के लिए ही जानी जाती है। इस बाइक को “फाइटर जेट डीएनए” के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे ये बाइक न सिर्फ दिखने में फ्यूचरिस्टिक लगती है बल्कि सड़क पर भी उतनी ही दमदार परफॉर्मेंस देती है।
इसमें 10.3 kWh की बैटरी मिलती है जो 323 किमी की IDC रेंज देती है। पावर की बात करें तो ये बाइक 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 145 किमी घंटा है, जो इसे पेट्रोल बाइक्स को सीधी चुनौती देने लायक बनाती है।
रडार और कैमरा इंटीग्रेशन
X-47 क्रॉसओवर को खास बनाने वाली सबसे बड़ी बात ये है कि ये दुनिया की पहली बाइक (world's first bike) है जिसमें रडार और कैमरा इंटीग्रेशन दिया गया है। ये फीचर अब तक केवल लग्जरी कारों में देखने को मिलता था। इसका फायदा ये होगा कि राइडर को हर स्थिति में बेहतर सेफ्टी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें डुअल-कैमरा डैशकैम और रडार-पावर्ड सेफ्टी सिस्टम भी शामिल है।
सेफ्टी और राइडिंग एक्सपीरियंस पर जोर
Ultraviolette X-47 Crossover में सस्पेंशन के लिए इसमें 41mm फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एडजस्टेबल सेटअप है, जो अलग-अलग रोड कंडीशंस में स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स Glide, Combat और Ballistic दिए गए हैं, जिनमें राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से स्विच कर सकता है।
इस ई-बाइक में 10वी जेन बोस डुअल-चैनल ABS, ब्रेम्बो ब्रेक्स और 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा SUV जैसे स्टांस और ऑल-टेरेन टायर्स राइड को और भी एडवेंचरस बनाते हैं।
टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले और स्मार्ट कंट्रोल्स मिलते हैं। इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत की बात की जाए तो...
Ultraviolette X-47 Crossover की शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ ₹999 में शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी को लेकर भी कंपनी द्वारा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, जबकि ग्लोबल डिलीवरी 2026 में की जाएगी।
