home page

200MP कैमरे वाला ये smartphone मचा रहा है तलहका, पावर बैंक सी बैटरी और फौलादी बॉडी

अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाह रहे है जो फीचर्स से भरपूर हो तो हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जो आज कल मचा रहा है तलहका, आइए खबर में जानते है इस खास फोन के बारे में विस्तार से।
 | 

HR Breaking News, Digital Desk - चीनी स्मार्टफोन कंपनी Unihertz ने अपने एक नए रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस फोन में पावर बैंक जैसी कैपेसिटी दी गई है. इस फोन का नाम Tank 3 रखा गया है. इस फोन में 200MP का कैमरा भी दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल.

Unihertz Tank 3 टैंक लाइनअप का थर्ड जनरेशन मॉडल है. इस फोन में 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को मिलेगी. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 23,800mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पावरबैंक भी 10000mAh से लेकर 20000mAh कैपेसिटी के साथ आते हैं.


1,800 घंटे का है स्टैंडबाय टाइम


इस जायंट बैटरी के साथ यूजर्स को 1,800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 118 घंटे की कॉलिंग, 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 48 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटे का गेमिंग टाइम मिलेगा. इस रग्ड स्मार्टफोन में 120W का वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस चार्जिंग कैपेसिटी के साथ फोन महज 90 मिनट में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.

रग्ड स्मार्टफोन होने के बावजूद फोन में 16GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.79-इंच डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP नाइट विजन कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.


ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. इसमें 40m लेजर रेंज फाइंडर, एक इंफ्रारेड सेंसर, दो कस्टमाइजेबल साइड बटन और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत $499.99 यानी लगभग 41,619 रुपये रखी गई है.