Thomson Split AC : 14 हजार रुपये सस्ता हो गया ये AC, अभी है मौका

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : एसी खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढ़ीली करनी होती है। वही गर्मियों के मौसम में डिमांड बढ़ने की वजह से एसी की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। ऐसे में अगर आपका बजट कम है, जिससे आप एसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए बेस्ट डील आ गई है, जहां से आप मात्र 22 हजार रुपये में Thomson 1 टन 2 स्टार स्पिलिट एसी खरीद पाएंगे।
कीमत और ऑफर्स
Thomson 1 ton 2 स्टार स्पिलिट एसी की MRP 36,999 रुपये है। लेकिन इस एसी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए 24 फीसद की छूट के साथ 27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। एसी की खरीद पर 4 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही सेलेक्टेड मॉडल पर 500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : 2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दिया एक और मैसेज, अगर नोट नकली निकला तो...
इसके बाद एसी की कीमत 23,499 रुपये रह जाती है। citi बैंक क्रेडिट कार्ड से एसी खरीदने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके बाद कीमम 22,499 रुपये हो जाती है। एसी को 3111 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।एसी खरीदने पर प्रोडक्ट पर एक साल की वॉरंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
थॉमसन एसी के स्पेसिफिकेशन्स
आधे रेट का हो गया Samsung का ये प्रीमियम फोन, खरीदारों की लगी लाइन
Thomson की तरफ से 1 टन एसी को 2 स्टार रेटिंग के साथ पेश किया गया है। यह एसी 1 स्टार नॉन इन्वर्टर एसी के मुकाबले 5 फीसद कम बिजली की खपत करती है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट, पावर कट का ऑप्शन दिया गया है। एसी में कॉपर क्वॉइल दिया गया है। इसमें स्लीप मोड दिया गया है।