home page

Greater Noida में यहां लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल का मेला, 200 कंपनियों की हजारों गाड़ियां आएंगी नजर

electric vehicle : देश में तेजी से नई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां सामने आ रही हैं जो एक से बढ़कर एक व्हीकल बना रही हैं, जल्द ही Greater Noida में स जगह पर लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल का मेला, जानिए इससे जुड़ी पुरी जानकारी।

 | 
Greater Noida में यहां लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल का मेला, 200 कंपनियों की हजारों गाड़ियां आएंगी नजर

HR Breaking News (नई दिल्ली)। देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ती जा रही है. इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़े हब के तौर पर सामने आता जा रहा है. हर दिन नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं. खासकर इंडिया में तेजी से नई कंपनियां सामने आ रही हैं जो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) बना रही हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला ग्रेटर नोएडा में जहां पर देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो की शुरुआत हुई.

देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो की शुरुआत गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर को प्रदर्शित किया गया. इस शो में देसी और विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया.  

 

 


जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी में 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस अपनी कारों और बाइक्स को शोकेस किया. साथ ही कई कंपनियों ने इस दौरान अपने व्हीकल्स की बुकिंग भी शुरू की.
शो का मुख्य आकर्षण 3 सीटर कार रही. ये इलेक्ट्रिक कार करीब 7 फीट लंबी और 3 फीट चौड़ी थी. इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस इस कार की बुकिंग (car booking) भी शुरू कर दी गई है.
कार में आपको फीचर्स के तौर पर म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो, इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसी के साथ ये कार 4 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाती है. कार सिंगल चार्ज पर करीब 140 किलोमीटर तक दौड़ती है.

 

 

 


दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे पॉल्यूशन और ट्रैफिक की समस्या(Pollution and traffic problems) को देखते हुए इस कार को डिजाइन किया गया है. हालांकि अभी इस कार की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि ये देश की सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारों में से एक होगी.
वहीं एसर कंपनी ने पहली बार EV सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक को लॉन्च किया. पोर्टेबल बैटरी के साथ आने वाली इस बाइक की रेंज करीब 150 किलोमीटर की है. बाइक में कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं.
मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड करीब 90 किलोमीटर की है. इसमें ड्राइविंग के तीन मोड्स दिए गए हैं. नॉर्मल, टर्बो और हाई स्पीड मोड का इस्तेमाल आप ड्राइविंग कंडीशंस के हिसाब से कर सकते हैं.