Top 100cc Bikes : 60 हजार में लें बढ़िया माइलेज वाली बाइक, चेक करे लिस्ट

HR Breaking News : (Latest Bike In India) आज के दौर में युवाओं द्वारा बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मौजुदा समय में बाजार में बाइक्स के अलग-अलग ऑप्शन उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप दिनचर्या के कामों के लिए बाइक का उपयोग करते है तो आपको आवशयकता है एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक (best mileage bike) की। महंगाई के इस दौर में भी आप अपनी जेब पर ज्यादा असर न ड़ालते हुए 60 हजार रूपयें में भी शानदार माइलेज वाली बाइक्स खरीद सकते है।
वर्तमान में 100cc की बाइक्स की बाजार में शानदार बिक्री हो रही है। रोजाना बाइक से काम करने वाले लोगो की यह पहली पसंद बन रही है। ऐसे में अगर आप भी हर रोज 50 से 60 किलोमीटर का सफर बाइक से तय करते है तो 100CC की यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
हमारी लिस्ट में जो बाइक बताई गई है वह रखरखाव के मामले में भी काफी सही है। इन बाइक्स के रखरखाव के लिए आपको अतिरिक्त समय और धन देने की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। चलिए जानते है कि ऐसी कौन सी तीन बाइक्स हैं जो आपके सफर को सुगम बना सकती हैं और आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नही डालेंगी।
बजाज प्लेटिना 100 खरीदना है फायदेमंद
दिनचर्या के कामों के लिए बजाज प्लेटिना 100 खरीदना एक सही विकल्प हो सकता है। ग्राहकों द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। प्रतिदिन आप इसका उपयोग बेहतरी से कर सकते है। अगर आप लम्बा सफर बाइक से करते है तो इसकी मुलायम और लम्बी सीट आपके लिए काफी आरामदायक है।
ऐसे में आपको थकान महसूस नहीं होगी। वहीं अगर इस बाइक के इंजन की क्वालिटी (Bike engine quality) की बात करें तो इस बाइक का इंजन 102cc का DTS-i है। इस बाइक का इंजन 7.9PS की पावर जनरेट करता है। वहीं इसके टासर 17 इंच के है। ब्रेक के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतरीन है क्योकि इसमें 130mm ड्रम ब्रेक सामनें है और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।
वहीं इस बाइक का वजन करीबन 117 kg है। साथ ही इस बाइक में एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है। इस बाइक की कीमत 71 हजार रूपये से शुरू हो जाती है।
हीरो पैशन प्रो
हीरो की इस बाइक (hero latest bike) को खरीदना आपके लिए काफी सही रहेगा। इस बाइक का सिंपल डिजाइन और इसका इंजन इसके प्लस पॉइंट हैं। दिनचर्या के कामों के लिए हीरो पैशन प्रो खरीदना एक सही विकल्प हो सकता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82,451 है। पैशन प्रो में 97.2cc का इंजन लगा है जो 5.9PS की पावर मिलती है। इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक (IBS) की सुविधा मिलती है। इसमें 18 इंच के व्हील्स मिलते हैं।
टीवीएस स्पोर्ट
TVS Sport एंट्री लेवल (Top 100cc Bikes) सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी और स्टाइलिश बाइक है। इंजन की बात करें तो बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 6.03kw की पावर देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है इस बाइक की टॉप स्पीड 90km/h है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं और दोनों ही टायर्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। कुल मिलाकर देखे तो यह बाइक डेली यूज़ के लिए यह बढ़िया बाइक है।
रेगुलर राइड के लिए ये तीनों ही अच्छी बाइक्स हैं। भारी ट्रैफिक में भी इन्हें चलाना आसान है। बस एक कमी जो इन बाइक्स में हमें नजर आती है, और वो ही इनमें डिस्क ब्रेक का ना होना। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनियां सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में इस फीचर को शामिल कर सकती हैं।