Top-5 Best Selling Cars : सबसे ज्यादा बिक रही हैं ये 5 कारें, आपका भी खरीदने का है मन तो चेक कर लें इनकी डिटेल
HR Breaking News : एसयूवी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं लेकिन हैचबैक का अपना बाजार है और अगस्त 2023 का बिक्री डेटा बताता है कि हैचबैक कारों की अच्छी बिक्री हुई है. अगस्त 2023 में टॉप तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले कारें मारुति सुजुकी की हैचबैक ही थीं. हैचबैक शहर में चलने के लिए अच्छी होती हैं क्योंकि यह छोटी होती हैं और इन्हें चलाना तथा पार्क करना आसान होता है. चलिए, अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकी 5 हैचबैक कारों के बारे में बताते हैं.
Tata Tiago : अगस्त 2023 में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Tata Tiago थी, जो ICE और EV वर्जन में उपलब्ध है. अगस्त 2023 में टाटा ने हैचबैक की 9,463 यूनिट्स बेची हैं जबकि अगस्त 2022 में 7,209 यूनिट्स बेची थीं, जिसमें साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
Maruti Suzuki Alto : कभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो अगस्त में 15वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसके साथ ही, चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही. मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में ऑल्टो की कुल 9,603 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल अगस्त में 14,388 यूनिट्स बेची थीं.
Maruti Suzuki Wagon R : मारुति सुजुकी वैगनआर अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक की सूची में तीसरे स्थान पर है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने वैगन आर की 15,578 यूनिटस हैं जबकि कार निर्माता ने अगस्त 2022 में 18,398 यूनिट्स बेची थीं.
Maruti Suzuki Baleno : अगस्त 2023 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो थी, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़े एकमात्र 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेची जाती है. पिछले महीने इसकी कुल 18,516 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल अगस्त में 18,418 यूनिट्स बिकी थीं.
Maruti Suzuki Swift : अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट थी, जो हैचबैक में भी बिक्री में सबसे आगे है. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने स्विफ्ट की 18,653 यूनिट्स बेची हैं, जो साल-दर-साल 65 प्रतिशत की वृद्धि है.