home page

Top 5 Safest SUV : फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें, जानिये कीमत और फीचर्स

Top 5 Safest SUVs : भारतीय कार बाजार में एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बड़ी बड़ी कंपनियां आए दिन लग्जरी फीचर्स वाली कारें लॉन्च कर रही हैं। अगर आप फैमिली के लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए पांच तगड़े सेफ्टी फीचर्स वाली एसयूवी कार लेकर आएं हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं -  

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)।  कार निर्माता कंपनियां अब गाड़ियों में सेफ्टी पर फोकस करने में लगी हैं। क्योंकि ग्राहक भी चाहता है कि इसकी कार सेफ हो। सरकार ने भी कुछ सेफ्टी फीचर्स को बेस मॉडल में देना शुरू कर दिया है। जबकि कुछ साल पहले तक ऐसा नही होता था। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग पर दुनिया भरोसा करती है। टाटा और महिंद्रा की कारें सेफ्टी में अव्वल रहती है। यहां हम आपको भारत की 5 सबसे सेफ SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। ये आपकी फैमिली के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

 

UP School Holiday : यूपी के स्कूलों में छुटि्टयों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस तरीख से बंद रहेंगे स्कूल

Tata Nexon (5 स्टार रेटिंग)

 


ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Nexon को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे 34 में से 32.22 अंक हासिल हुए हैं इसकी कीमत (tata nexon price) 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब डिजाइन के मामले में Toy Car ज्यादा लगती है जबकि पहले इसका डिजाइन वाकई इम्प्रेस करता था। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में आपको मिलेगी।

 


Tata Safari (5 स्टार रेटिंग)

 


टाटा सफारी को  ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है ।  इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं। सफारी की कीमत (Tata Safari Price) 16.19 लाख रुपये होती है। इसका डिजाइन अब इम्प्रेस करता है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

 

 

Volkswagen Virtus (5 स्टार रेटिंग)


फॉक्सवैगन Virtus को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।  इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बेस्ट है। Virtus की कीमत (Volkswagen Virtus Price) 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है।

Skoda Kushaq (5 स्टार रेटिंग)

Indian Railways: ट्रेन में शराब ले जाने को लेकर क्या है लिमिट, जानिए रेलवे का नियम
स्कोडा कुशाक को  क्रैश टेस्ट में 34 में से 29.64 पॉइंट हासिल करके इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसका डिजाइन इसे कंप्लीट एसयूवी बनता है। इसकी कीमत (Skoda Kushaq Price) 11.89 लाख रुपये से शुरू होती है।


Mahindra Scorpio N (5 स्टार रेटिंग)


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।  इसने 34 में से 29.25 अंक प्राप्त किये हैं।  (Mahindra Scorpio N Price) 13.60 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है।