Toyota Innova Hycross : 2 लाख 32 हजार में शोरूम से घर ले आएं टोयोटा इनोवा, जानिये महीने की कितनी बनेगी EMI
HR Breaking News - (Cars News Updates) वैसे तो टोयोटा की ज्यादातर गाड़ियां प्रीमियम बजट की होती है, लेकिन आप अब आसानी से इस कार (Cars News) को 2 लाख 32 हजार में घर ला सकते हैं। आप चाहे तो इस कार को बैंकों के आसानी EMI किस्त पर खरीद सकते हैं।
अगर आप भी यह कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं Toyota Innova Hycross को खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट जमा करना होगा और हर महीने इसकी कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा।
जानिए कितनी है इसके बेस मॉडल की कीमत -
अगर आप इस कार (Toyota Innova Hycross)को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नोएडा में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस मॉडल की कीमत (Toyota Innova Hycross price)23.17 लाख रुपये है। हालांकि देश के अलग-अलग शहरों में इस कार की कीमत टैक्स के आधार पर अलग हो सकती है।
अगर आप किसी भी कार को खरीदते हैं तो गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेने पर बैंक आपको 9 प्रतिशत के हिसाब से गाड़ी पर ब्याज लगाती है, जिसके अनुसार आपके EMI की रकम तय होती है।
इतना करना होगा डाउन पेमेंट-
बात करें डाउन पेमेंट (Toyota Innova Hycross Downpayment) की तो इस कार को खरीदने के लिए बैंक की ओर से आपको 20.85 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। यानी की देखा जाए तो आपको इनोवा हाईक्रॉस के लिए कम से कम 2.32 लाख रुपये डाउन पेमेंट का भुगतान करना हागा। हालांकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोन कम ब्याज दरों पर मिल सकता है।
इनोवा कार के लिए कौन सी किस्त रहेगी बेस्ट-
हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि आपने इनोवा कार (Toyota Innova Hycross installment) के लिए चार साल की किस्त को चुना है तो 9 प्रतिशत ब्याज पर आपको हर महीने 51,900 रुपये की किस्त को बैंक में चुकाना होगा। हालांकि अगर यह लोन पांच साल के लिए है तो आपको हर महीने 9 प्रतिशत के हिसाब से 43,300 रुपये की किस्त को जमा करना पड़ेगा।
टोयोटा इनोवा के लिए इतनी होनी चाहिए सैलरी-
जैसे कि मान लिजिए कि आपने कार (Toyota Innova Hycross Features) के लोन की राशि 6 सालों के लिए ली है। तो इस हिसाब से आपको हर महीने 37,600 की किस्त को जमा करना होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो ये लोन अगर सात साल के लिए लिया जाता है, तो इसके लिए आपको हर महीने 33,550 रुपये EMI चुकानी पड़ेगी।
सही बजट बनाए तो आपको टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross on EMI) खरीदने के लिए हर महीने कम से कम 1-1.5 लाख रुपये कमाने की जरूरत है।
