Traffic Rules 2025 : वाहन चालक हो जाएं सावधान, अब इस गलती पर कटेगा 10 हजार का चालान
HR Breaking News (Traffic Rules in India)। भारत में संविधान के निर्माण के दौरान सड़क पर चलने के लिए नियम बनाए गए थे। नए वाहन (Motor Vehicle Act) आने पर सरकार नए कानून बनाती है। लोगों को सरकार के नए कानूनों के बारे में जानकारी न होने के कारण चालान भरना पड़ता है।
कई बार तो ट्रेफिक नियमों ( New Traffic Rules) की जानकारी न होने के कारण वाहन सीज भी हो जाता है। कई राज्य सरकारों ने सड़क दुर्घटनाओं (Road accident) को कम करने के लिए ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान की राशि बढ़ा दी है। सरकार को मनना है कि चालान की राशि बढ़ाने से सड़क दुर्घटना की संख्या होती है।
इन ट्रेफिक नियमों के उल्लघंन पर देना होगा 10,000 से ज्यादा जुर्माना
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर
भारत में वाहन चालक (Drink and Drive Rule) किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन नहीं चला सकता है। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन (Drink and Drive Violation) करता है तो उस पर ₹10,000 तक का चालान या अधिक जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।
बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाना
सरकार ने दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनने (Without Helmet Driving) का कानून बना रखा है। बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन (Traffic Rules) चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का चालान काटा जाता है। समय पर भुगतान न करने और कई बार चालान कटने पर आपको 10,000 से ज्यादा रुपये का चालान भरना पड़ सकता है। चालान के अलावा वाहन जब्त और जेल में डालने का प्रावधान है।
ओवरस्पीड में वाहन चलाना
हर सड़क और नेशनल हाईवे पर वाहन की गति सीमा (Over Speed Traffic Rule) निर्धारित होती है। गति सीमा ने अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर चालान कटता है। देश में ओवरस्पीडिंग के अलग-अलग चालान है। ज्यादातर हाईवे (Over Speed rule on Highway) पर ओवरस्पीडिंग का चालान 10000 रुपये से ज्यादा ही होता है।
नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना
शहर में ज्यादातर जगहों पर पार्किंग (No Parking Rule) की सुविधा होती है। जिससे राहगीरों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बाजार में आने वाले व्यक्ति सड़क पर वाहन (Traffic rule) खड़ा करके चले जाते है। ऐसे में सड़क पर वाहन खड़ा करने और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 10,000 से ज्यादा रुपये का चालान कट जाता है।
इन नियमों का उल्लंघन न केवल वित्तीय दंड के साथ आता है बल्कि आपकी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी ड्राइवरों की जिम्मेदारी है, जो सड़क पर सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करता है।
