home page

सबसे ज्यादा बिक रही TVS की ये बाइक, 30 दिन में बेच डाले 352103 टू व्हीलर

TVS Sales : टीवीएस मोटर कंपनी कई सालों से लोगो के दिलों में राज कर रही है, बिक्री के मामले में कंपनी ने काफी तरक्की कर ली है, आइए जानते है खबर में टीवीएस कंपनी की उस बाइक के बारे में जो सबसे ज्यादा बिक रही है।

 | 
सबसे ज्यादा बिक रही TVS की ये बाइक, 30 दिन में बेच डाले 352103 टू व्हीलर

HR Breaking News, Digital Desk - इंडियन टू-व्हीलर मार्केट (Indian two-wheeler market) में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) काफी मजबूती से कदम जमाए हुए है. इसके पास किफायती प्रोडक्ट्स से लेकर परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स तक बहुत कुछ है. टू-व्हीलर्स के अलावा कंपनी थ्री-व्हीलर्स भी बेचती है. बिक्री के मामले में बीता नवंबर का महीना कंपनी के लिए अच्छा रहा है क्योंकि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ी और इसके साथ ही 3,64,231 यूनिट पर पहुंच गई क्योंकि कंपनी ने पिछले साल नवंबर (2022) में कुल 2,77,123 व्हीकल बेचे थे. 

टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार, नवंबर (30 दिन का महीना) में उसके टू-व्हीलर्स (बाइक, स्कूटर, मोपेड) की बिक्री 34% बढ़कर 3,52,103 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने (नवंबर 2022) में 2,63,642 यूनिट थी. घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की बिक्री(Sales of two-wheelers in the domestic market) नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,87,017 यूनिट पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 यूनिट थी.


टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि नवंबर 2023 में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,72,836 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 यूनिट थी. वहीं, स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर नवंबर 2023 में 1,35,749 यूनिट हो गई, जो पिछले साल (2022) की समान अवधि में 83,679 यूनिट थी.

तिपहिया वाहनों की बिक्री और निर्यात कम हुआ

टीवीएस मोटर कंपनी की टू-व्हीलर्स बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई, फिर वह चाहे मोटरसाइकिल सेगमेंट हो या फिर स्कूटर सेगमेंट हो लेकिन इसके तिपहिया वाहनों की बिक्री और कुल निर्यात में गिरावत देखी गई है. टीवीएस मोटर के अनुसार, नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 यूनिट (नवंबर 2022 में) की तुलना में घटकर 12,128 यूनिट (नवंबर 2023 में) रह गई. इसके अलावा, नवंबर में कंपनी का कुल निर्यात घटकर 75,203 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 84,134 यूनिट था.