home page

two wheeler : अब हर टू-व्हीलर के साथ मिलेंगे 2 हेलमेट, सरकार का लोगों की सेफ्टी के लिए बड़ा फैसला

road safety new rule : आज की इस भाग-दौड़ी भरी जिंदगी में लोग अपनी सेफ्टी, स्वास्थ्य का सही तरीके से ध्यान नहीं रख पाते हैं। अब पिछले कुछ समय में रोड एक्सीडेंट के भी कई मामले सामने आए हैं। इन्हीं चीजों को देखते हुए सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के फैसले के तहत अब हर टू-व्हीलर खरीदने वाले को 2 हेलमेट (free helmet for bikes) दिए जाएंगे। आइए जानते हैं सरकार ने ऐसा फैसला क्यों लिया है।
 | 
two wheeler : अब हर टू-व्हीलर के साथ मिलेंगे 2 हेलमेट, सरकार का लोगों की सेफ्टी के लिए बड़ा फैसला

HR Breaking News - (free helmet) कई ऐसे वाहनचालक होते हैं जो टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट को हाथ में रख लेते हैं, लेकिन लगाते नहीं है। ऐसे में सरकार अपने इस फैसल के तहत हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित करेगी। इसी प्रोत्साहन के चलते केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Minister Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान किया है कि अब हर नई बाइक खरीदने वालें ग्राहकों को दो ISI मार्क (ISI mark helmet free)वाले हेलमेट दिए जाएंगें।

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला-


इस नियम के ऐलान के बाद THMA के अध्यक्ष का कहना है कि ये एक नियम (bike helmet new policy)के साथ-साथ देश की आवश्यकता है। ऐसे  कई  परिवार है, जो सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए यह फैसला (government free helmet scheme) लिया गया है ताकि इन घटनाओं को  रोका जा सके या कम किया जा सकें। एक जानकार का कहना है कि अब दोपहिया वाहनों की सवारी अब जोखिम भरी नहीं होनी चाहिए। अब बाइक चलाने वाले राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के पास ISI सर्टिफाइड हेलमेट (ISI Certified Helmet) होना अनिवार्य होगा। इससे लोगों का सफर सुरक्षित और ज़िम्मेदारी भरा बनेगा।

हर साल होती है भारत में इतनी सड़क दुर्घटनाएं-


सरकार के इस ऐलान के बाद हेलमेट निर्माता संघ (Helmet Manufacturers Association)ने भी कहा कि वे क्वालिटी ISI हेलमेट के प्रोडक्शन (Production of ISI Helmets) में बढ़ौतरी कर इनकी उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। उनका कहना है कि गडकरी की इस पहल से भारत में सुरक्षित और समझदारी भरी दोपहिया यात्रा की शुरुआत होगी, क्योंकि हर हेलमेट के पीछे एक कीमती जीवन होता है। जानकारी के अनुसार भारत में लगभग हर साल 4.80 लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं (bike accident prevention) होती हैं और जिन में से तकरीबन 1.88 लाख  से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से 66 प्रतिशत मृतक 18 से 45 वर्ष की उम्र के होते हैं


जुर्माने को लेकर ट्रेफिक नियम-


सरकार का इस फैसले (bike safety rules India)का एक बड़ा कारण यह भी है कि  टू-व्हीलर से जुड़े हादसों में हर साल 69,000 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती है। अब भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) में कुछ हद तक संशोधन किए हैं। अब नए नियमो के तहत जो भी वाहनचालक बिलर हेलमेट के टू-व्हीलर चलाते हैं या फिर हेलमेट ठीक से नहीं पहनने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। अगर हेल्मेट खुला है तो भी 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसिलए हमेशा ओरिजिनल हेलमेट का इस्तेमाल (Use of original helmet)करें।

News Hub