home page

Venue N-Line : कम्पनी ने जोड़ा एक नया फीचर और आसमान पर पहुंच गयी इस SUV की डिमांड

हुंडई ने अपनी इस दमदार SUV में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे कार की डिमांड  बढ़ गयी और कुछ लोगों को ये अब कुछ समय वेटिंग के बाद ही मिलेगी | आइये जानते हैं इसके बारे में 
 | 
venue
HR Breaking News, New Delhi : भारतीय बाजार में हुंडई की कारों की बहुत ज्यादा डिमांड है. इस वजह से कंपनी की कुछ कारों पर वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है. हुंडई ने हाल ही में ADAS फीचर से लैस नई Venue N-Line को लॉन्च किया है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसपर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जानना चाहिए.

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS फीचर से लैस हुंडई वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) को कंपनी ने हाल ही में 12.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. अगर पिछले महीने की बात करें तो कंपनी ने अगस्त में वेन्यू की 10,948 यूनिट्स की बिक्री की थी. सूत्रों के अनुसार वेन्यू को अपडेट मिलने के बाद अब इसकी डिमांड में भी इजाफा हुआ है.

Car Tips : कार में ये कराए 5 मॉडिफिकेशन्स तो तुरंत कटेगा चालान, ट्रैफिक पुलिस कर रही आपका इंतजार

30 महीने करना होगा इंतजार
नई हुंडई वेन्यू के लिए अब आपको और भी लंबा इंतजार करना होगा. सूत्रों के अनुसार अगर आप वेन्यू की बुकिंग अभी करते हैं तो आपको डिलीवरी लेने के लिए 30 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. यहां बता दें कि वेटिंग पीरियड स्थान, डीलरशिप और कार के वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

अपडेट हो गई कार
हुंडई ने वेन्यू एन-लाइन के एन8 वेरिएंट को ADAS सुइट का अपडेट दिया है. अब यह कार ADAS के तहत ढेर सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है. इसके ADAS सुइट में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, पेडेस्ट्रियन कोलिजन वार्निंग, साइकिल कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट भी मिलता है.

Car Tips : कार में ये कराए 5 मॉडिफिकेशन्स तो तुरंत कटेगा चालान, ट्रैफिक पुलिस कर रही आपका इंतजार

इंजन में कोई बदलाव नहीं
कंपनी ने वेन्यू एन-लाइन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह पहले की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है जो 118 बीएचपी 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पहले यह इंजन केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता था, लेकिन अब इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.