Tata Punch या Hyundai Exter में से कौन सी कार खरीदना फायदेमंद...जानिए GST रेट्स कट होने के बाद कितने कम हुए इनके दाम
HR Breaking News : (Hyundai Exter vs Tata Punch) भारत देश में गाड़ी खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आजकल लोग बजट फ्रेंडली एसयूवी में भी प्रीमियम फीचर्स लेना चाहते हैं। आमतौर पर देखा जाए तो सनरूफ का फीचर (Sunroof feature) आजकल युवाओं के बीच एक बढ़ती डिमांड हो गया है। जैसा कि आप लोग जानते हैं बीते दिनों जीएसटी रेट्स में कटौती को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम से कई गाड़ियों की कीमत काफी कम हो गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि Hyundai Exter तथा Tata Punch में से कौन सी गाड़ी बेस्ट साबित होगी। आइए दोनों गाड़ियों की कीमत, फीचर्स और सेफ्टी पर नजर डालते हैं।
Tata Punch
टाटा पंच बीतें काफी समय से माइक्रो SUV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसका Adventure+ S और उसके ऊपर के वेरिएंट्स सनरूफ ऑप्शन के साथ आते हैं। GST कट के बाद Adventure+ S वेरिएंट की कीमत 6.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।
इंजन की बात करे तो टाटा पंच में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के विकल्प मौजूद हैं। माइलेज की बात करें तो यह कार लगभग 18 से 20 किमी प्रति लीटर देती है।
फीचर्स और सेफ्टी का जिक्र किया जाएं तो .....फिचर्स के मामलें में टाटा पंच अपने सेगमेंट में काफी मजबूत है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।
टाटा पंच में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Global NCAP क्रैश टेस्ट में Punch को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी हैजिससे यह भरोसेमंद विकल्प बनती है।
Hyundai Exter
Hyundai Exter हाल ही में लॉन्च हुई और देखते ही देखते यह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो गई है। GST कटौती के बाद इसकी सबसे किफायती सनरूफ कार Exter S Smart की कीमत 7.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह गई है।
इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81.8 bhp की पावर और 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज लगभग 19.4 किमी/लीटर है जबकि CNG वेरिएंट का माइलेज 27.1 किमी/किलो तक जाता है।
Hyundai Exter के फीचर्स और सेफ्टी
हुंडई एक्सटर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका वॉइस-इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ (Voice-enabled electric sunroof) है जो आमतौर पर इस बजट में उपलब्ध नहीं होता है। इसके अलावा इसमें डैशकैम (फ्रंट और रियर), 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई एक्सटर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इन दोनों में से कौन सी कार खरीदना रहेगा बेस्ट...?
अगर आप बजट फ्रेंडली प्राइस में प्रीमियम फीचर्स और सनरूफ चाहते हैं तो Hyundai Exter S Smart आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। दूसरी ओर अगर आपकी प्राथमिकता मजबूत बिल्ड क्वालिटी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग है तो Tata Punch Adventure+ S आपके लिए ज्यादा भरोसेमंद विकल्प साबित होगी।
