Tata की नई EV नेक्सोन का कौन सा वेरियंट पैसा वसूल, यहां चेक करें सारी डिटेल
2023 Tata Nexon EV - टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार(Electric Car) लॉन्च की है। टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट महिंद्रा XUV400, MG ZS EV और हुंडई कोना जैसे ईवी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है।
HR Breaking News (ब्यूरो)। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले हफ्ते लंबे इंतजार को खत्म करते हुए नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जो काफी अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स से लैस है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एडवांस पावरट्रेन के साथ आती है, जो काफी बेहतर प्रदर्शन का वादा करती है। इसकी कीमत ₹14.74 लाख से शुरू होती है और ₹19.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट महिंद्रा XUV400, MG ZS EV और हुंडई कोना जैसे ईवी को टक्कर देती है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको बताने वाले हैं कि आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का कौन सा वैरिएंट लेना चाहिए।
2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पावरट्रेन के आधार पर दो अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें मिड रेंज और लॉन्ग रेंज वैरिएंट देखने को मिलता है। ईवी का मिड रेंज वैरिएंट 30 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 325 किमी की रेंज का वादा करता है। वहीं, लॉन्ग रेंज वैरिएंट बड़े और बेहतर 40.5 kWh बैटरी पैक की बदौलत 465 किमी की रेंज के साथ आने का दावा करता है।
2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन जैसे प्रिस्टिन व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, एम्पावर्ड ऑक्साइड और इंटेन्सी-टील में उपलब्ध है। ग्राहक इसे क्रिएटिव+, फियरलेस, फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ जैसे 6 अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में से चुन सकते हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
क्रिएटिव+ (मिड रेंज)
क्रिएटिव+ 2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का बेस ट्रिम है, जो एलईडी हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और एलईडी टेललाइट्स समेत ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ आती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और इलेक्ट्रिकली ऑपरेशनल टेलगेट के साथ भी आती है। केबिन के अंदर इस ट्रिम में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा बैकलिट ब्रांड लोगो के साथ एक नया डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, रीजन मोड के लिए पैडल शिफ्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है। इसमें 6 एयरबैग, EBD और ESP के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
फियरलेस (मिड रेंज और लॉन्ग रेंज)
क्रिएटिव+ के सभी फीचर्स के अलावा फियरलेस ट्रिम में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक एलईडी लाइट बार, सिक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फॉग लाइट भी मिलती है। यह एयरो इंसर्ट के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। यह ट्रिम रियर वाइपर और वॉशर के साथ भी आती है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल में रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। केबिन के अंदर, इसमें 10.25 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट है। यह 10.25 इंच के फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसमें चार स्पीकर और चार ट्वीटर, 45W टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और रियर एसी वेंट जैसी अन्य खासियत है। लॉन्ग रेंज मॉडल V2V और V2L चार्जिंग तकनीक और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ आती है।
फियरलेस+, फियरलेस ट्रिम के ऊपर बैठती है। मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। फियरलेस की सभी खासियत के अलावा यह अतिरिक्त रूप से फ्रंट आर्मरेस्ट, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है। इसमें टाटा मोटर्स का Arcade.EV और AudioworX भी मिलता है। फियरलेस+ S, फियरलेस+ के ऊपर का ट्रिम है और मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा यह ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है।
इमपावर ट्रिम (मिड ट्रिम)
इमपावर ट्रिम में निचले ट्रिम में उपलब्ध सभी फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इस मॉडल को एलईडी लाइटबार और चार्जिंग इंडिकेटर के लिए एक वेलकम और गुड बाय फंक्शन मिलता है। केबिन के अंदर इसमें ऑडियो सिस्टम के लिए चार स्पीकर, चार ट्वीटर और एक सबवूफर मिलते हैं। अन्य खासियत में 360-डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ लेदरेट सीटें, सेकेंड लाइन में बैठने वालों के लिए आर्मरेस्ट और 60:40 डिवाइडेड रियर सीट्स मिलती हैं। सेफ्टी के मामले में फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
लाइनअप में सबसे ऊपर एम्पावर्ड+ ट्रिम है, जो केवल लॉन्ग रेंज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और SOS कॉल फंक्शन है।