home page

Air conditioner खरीदते वक्त स्टार रेटिंग देखना क्यों जरूरी, समझिये 5 स्टार और 3 स्टार में अंतर

Air conditioner : गर्मियों के दिन आ गए हैं और ऐसे लोग एसी, कूलर आदि खरीदारी करते हैं। वैसे तो लगभग सभी के घरों में ऐसी होती हैं। लेकिन अगर आप हाल ही में खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की हैं। दरअसल, आपको बता दें कि एसी खरीदने समय आपको स्टार रेटिंग (star rating) पर ध्यान देना बेहद जरूरी हैं। और इसके साथ ही आपको 5 स्टार और 3 स्टार में क्या (Difference between 5 star and 3 star) अंतर हैं इसका पता होना भी जरूरी हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
 | 
Air conditioner खरीदते वक्त स्टार रेटिंग देखना क्यों जरूरी, समझिये 5 स्टार और 3 स्टार में अंतर

HR Breaking News, Digital Desk - गर्मी का मौसम आ गया है। हालाँकि अभी एसी चलाने के लिए पर्याप्त गर्मी नहीं है, लेकिन कुछ दिनों में आपको एसी चलाने की आवश्यकता पड़ सकती है। अगर आप अभी एसी खरीदते हैं तो यह आपको कम कीमत (kam kimat me AC) पर मिल सकता है, लेकिन अगर आप इसे कुछ दिनों बाद खरीदते हैं तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। एसी खरीदने से पहले आपके लिए कई बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि एसी 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के साथ (AC with 3 star and 5 star rating) आते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि 3 स्टार AC और 5 स्टार AC में क्या अंतर है और इनके क्या फायदे हैं।



एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एनर्जी एफिशिएंसी (बिजली की खपत) के हिसाब से एयकरंडीशन (Air conditioner) को अलग-अलग रेटिंग्स दिए जाते हैं। पांच स्टार रेटिंग्स वाला एसी (five star ratings vala AC) कम बिजली की खपत करता है, जिससे आपका बिजली का बिल कम आता है। जबकि तीन स्टार रेटिंग्स वाला एसी ज्यादा एनर्जी की खपत करता है। हालांकि 5 स्टार एसी 3 स्टार एसी के मुकाबले ज्यादा महंगे होते हैं।

5 स्टार एसी करता है कम बिजली की खपत:

5 स्टार एसी में बड़ा कंडेंसर दिया गया होता है, जिसके चलते ये इलेक्ट्रिसिटी एफिशिएंट होते हैं। वहीं 3 स्टार रेटिंग्स वाले AC में छोटे (ACs with 3 star ratings have small condensers) कंडेंसर होते हैं। और यह कम एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। इस वजह से इन दोनों में बिजली की खपत का अंतर है।

आपको बता दें कि एक 3 स्टार एसी 1.1 यूनिट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। वहीं 1.5 टन का 5 स्टार एसी 0.84 यूनिट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। आजकल मार्केट में बिकने वाले 3 स्टार एसी फिल्टर के साथ आते हैं, जिससे हवा से डस्ट और पॉल्यूशन को फिल्टर किया जा सकता है। वहीं टर्बो मोड, स्लीप मोड और ईको मोड जैसे एडवांस के चलते भी एसी बेहतर होने लगे हैं।

आज के समय में मार्केट में स्मार्ट एसी ने दस्तक दे दी है। वैसे तो ये एसी आम तौर पर आने वाले एसी जैसे ही होते हैं। हालांकि इनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन से ऑपरेट करने का फीचर भी है। किसी भी स्थिति में अगर आपके एसी का रिमोट खो जाता है तो स्मार्टफोन से उसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है और टेंपरेचर को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है।